UP Assembly Monsoon Session: उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन था. इस दिन एक बार फिर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी नेताओं के बीच सियासी जुबानी जंग देखने को मिली है. अब डिप्टी सीएम पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने जोरदार जुबानी हमला बोला है.
शिवपाल यादव ने कहा, 'देखिए वह केवल बड़बोले मंत्री हैं. उनके पास कोई काम नहीं है. वह केवल लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ की करते रहते हैं. वह अपना विभाग सही से चला पा नहीं रहे हैं. मुख्यमंत्री जी ने उन्हें खुद ही झुनझुना पकड़ा दिया है, उन्हें कोई काम नहीं है.'
दरअसल, सपा नेता ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला था. डिप्टी सीएम ने कहा था कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव 2024 के चुनावों में सफलता के बाद गुब्बारे की तरह फूल गए हैं.
सपा नेताओं में मायूसी- डिप्टी सीएम
अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, 'कांग्रेस के मोहरा सपा बहादुर अखिलेश यादव की नेता प्रतिपक्ष चुनते ही असलियत सामने आने से सपा में PDA चालीसा पढ़ने वाले पिछड़ों दलितों के समर्थन से चुनकर आए नेताओं में मायूसी है. भाजपा में सबका साथ विकास और सम्मान है. 2027 में 2017 दोहराना है. कमल खिला है फिर खिलाना है.'
जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. कल हम अनुपूरक बजट लेकर आने वाले हैं. प्रदेश की विकास की गति को और तेजी के साथ आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे है."
वहीं विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी ने कहा कि सभी विपक्षी से कहूंगा कि वे जिन मुद्दों को लेकर सदन का ध्यान अपनी ओर करना चाहेंगे. प्रदेश की जनता से जुड़ी हुई समस्या का हल करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और सरकार जवाब देगी. सदन की कार्रवाई अच्छे से चल सके इसके लिए मैं सबसे अपील करूंगा कि वे सभी सकारात्मक सहयोग दें.