(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: BJP में कलह पर शिवपाल यादव का दावा- 'भाजपा की विदाई की उल्टी गिनती शुरू'
Lucknow News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रताप सिंह और बदलापुर विधानसभा से विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के बयान पर समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
UP News: बीजेपी नेताओं के बयान अब विरोधियों को मौका देने लगे हैं. पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के बयान ने यूपी में सियासी हलचल को तेज कर दिया है. अब इन नेताओं के बयान को आधार बनाकर विरोध दलों ने जुबानी हमला बोला है. समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को लेकर समाज में कितना आक्रोश व निराशा है, इसे उनके ही प्रबुद्ध कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के शब्दों से समझा जा सकता है. संकेत स्पष्ट और साफ है, भाजपा की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.'
क्या बोले बीजेपी नेता
इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रताप सिंह का बयान कार्यकर्ता सम्मान समारोह के दौरान बयान देते हुए कहा कि मुझे यह कहने में जरा भी संकोच नहीं है कि मेरे राजनीतिक जीवन के 42 सालों में तहसील और थानों में ऐसा भ्रष्टाचार न सोच सकते थे और न देख सकते थे, जो अकल्पनीय है. उन्होंने अपनी ही सरकार में अफसरों के कामकाज पर नाराजगी जताई है.
वहीं बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द ही कुछ बड़े फैसले लेने होंगे, तभी बीजेपी की फिर से 2027 में यूपी में सरकार बन पाएगी. पीडीए के द्वारा जो भ्रम फैलाया गया है उसके कारण बीजेपी की स्थिति यूपी में खराब है. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अब दोनों नेताओं के बयान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनके बयान के बाद अब विरोधियों को बीजेपी पर जुबानी हमला बोलने का मौका मिल गया है, जिसके बाद विपक्षी दल हावी हैं.