UP Assembly Election 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा से गठबंधन के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा के जिला मुख्यालय पर नामांकन किया. इसके बाद उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग झूठ बोलने वाले लोग हैं.
शिवपाल यादव ने कहा कि हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी. साधु के वेश में इतना झूठ बोला जाता है. इतना उनको झूठ नहीं बोलना चाहिए. समाजवादी पार्टी हमेशा संविधान पर चली है. संविधान की रक्षा की हैं. शिवपाल सिंह यादव ने नामांकन दाखिल करने के बाद इटावा जिलापंचायत आवास पर मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि प्रदेश के 403 विधानसभा पर सपा-प्रसपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सभी प्रत्याशी हमारे हैं और अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है.
शिवपाल यादव ने कही ये बात
शिवपाल यादव ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के लोग केवल झूठ बोलते हैं और जो वादे किए थे वह भी पूरे नहीं किए और जब चुनाव आते हैं तो मंदिर-मस्जिद, हिन्दू मुस्लिम करते हैं. पूरे पांच साल कोई काम नहीं किया, झूठे वादे किए.' राकेश टिकैत के द्वारा जिलाधिकारियों पर लगाए गए आरोपों पर कहा, 'चुनाव आयोग पूरी तरह से निष्पक्ष चुनाव करवाए. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. ऐसी हम उम्मीद करते हैं.'
शिवपाल यादव ने आज किया नामांकन
इटावा कचहरी परिसर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव जसवंत नगर विधानसभा सीट से छठी बार नामांकन करने परिवार के लोगों के साथ पहुंचे. शिवपाल सिंह यादव सपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर साइकिल सिंबल से आज नामांकन किया इस दौरान शिवपाल यादव के पुत्र अंकुर यादव, भतीजे अभिषेक यादव और तेज प्रताप यादव मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :-