Ayodhya News: पश्चिम बंगाल में हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अधिवेशन में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर गहन मंत्रणा हुई है. इस दौरान यह तय हुआ है कि जिस प्रदेश में जो मजबूत है वह बीजेपी को मजबूती से रोकेगा और अन्य सहयोगी दल उसकी मदद करेंगे. इसका खुलासा सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने अयोध्या में किया. उन्होंने यह दावा भी किया कि सपा संगठन को मजबूत कर 2024 में बीजेपी को रोकेगी और जब यूपी में बीजेपी हारेगी तो सरकार बनाने लायक नहीं रहेगी, फिर सब मिलकर सरकार बना लेंगे. इसी के साथ शिवपाल यादव ने डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य को बड़बोला नेता बताया और ब्रजेश पाठक को छापामार नेता बताते हुए जमकर हमला बोला.


शिवपाल यादव ने कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि जो आज बीजेपी कर रही है वही कांग्रेस पहले कर चुकी है. उन्होंने सपा से अलग होने पर बनाई अपनी पार्टी के लोगों को समायोजित करने और जिम्मेदारी देने की भी बात की. अयोध्या में शिवपाल यादव ने साफ तौर पर कहा कि पश्चिम बंगाल में हुए अधिवेशन के दौरान हम लोगों ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को इस बार हराएंगे. जब बीजेपी यूपी में हार जाएगी तो कहीं भी सरकार बनाने लायक नहीं रहेगी और हम सब मिलकर सरकार बना लेंगे.


यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है- शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बड़बोला नेता बताया और उनपर जमकर कटाक्ष किया, तो दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को भी छापामार नेता बताते हुए कहा कि यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है.


UP Politics: भतीजे आकाश आनंद की शादी के बाद एक्शन में दिखेंगी मायावती, BSP का बड़ा प्लान तैयार


जेपीसी बनाने को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि जब सभी पार्टी के लोग कमेटी में रहेंगे तो बीजेपी क्यों डर रही है. मौजूदा सरकार को आर्थिक मोर्चे पर फेल बताते हुए शिवपाल ने कहा कि लगातार देश पर कर्जा बढ़ रहा है जिसको अदा करने में जीडीपी का 5% ब्याज में चला जाता है. ऐसे में विकास कैसे होगा. बीजेपी संविधान पर भी हमला करना चाहती है और देश को बांटने का काम कर रही है. एक सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि सपा से अलग होने के बाद उन्होंने जो पार्टी बनाई थी उनके कार्यकर्ताओं को भी समाजवादी पार्टी में समायोजित करेंगे और उनको जिम्मेदारी देंगे. उनके साथ मिलकर काम करेंगे.