Lok Sabha Election 2024: एनडीए (NDA) का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) बनाया है, तभी से इस बात को लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि क्या बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) और एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) इस गठबंधन का हिस्सा होंगे या नहीं, वहीं दूसरी तरफ मायावती न एनडीए और न ही इंडिया के साथ जाने का एलान कर चुकी हैं ऐसे में सपा नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का दोनों नेताओं को लेकर बड़ा बयान आया है. 


सपा नेता शिवपाल यादव से जब पत्रकारों ने ये सवाल किया कि अखिलेश यादव जिस पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक फॉर्मूले की बात करते हैं उसमें जब तक मायावती और असदुद्दीन ओवैसी शामिल नहीं होते हैं तब तक कुछ कमी लगती है, इसके जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि "इसकी चिंता आप लोग मत कीजिए, मायावती जी के बारे में मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि वो पहले भारतीय जनता पार्टी से दूसरी बनाएं वहीं ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा कि वो अच्छे नेता हैं, बड़े नेता हैं"


उदयनिधि स्टालिन पर क्या बोले शिवपाल


शिवपाल यादव से तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया दी और कहा कि "हम और हमारी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. हम इंडिया गठबंधन में हैं, गठबंधन में रहेंगे." वहीं वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के लिए कुछ भी कर सकती है. पूरे विपक्ष से विचार-विमर्श कर ये सब बातें होती हैं, जबकि संविधान में जो है उसे बीजेपी को संविधान के अनुसार करना चाहिए.


शिवपाल यादव से पहले सपा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव भी मायावती को भारत की राजनीति में अप्रासंगिक बता चुके हैं. इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में शामिल होने पहुंचे रामगोपाल यादव से जब ये सवाल किया गया था कि आरएलपी नेता रामदास अठावले ने मायावती को एनडीए में शामिल होने को कहा है तो उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता ही भारत की राजनीति में महत्वहीन हो गए हैं. यही नहीं एनसीपी नेता शरद यादव भी कह चुके हैं कि 'बसपा सुप्रीमो बीजेपी के संपर्क में हैं.'


Ghosi By Election Result 2023: घोसी रिजल्ट के बाद यूपी में बदलेगी सरकार? उपचुनाव की मतगणना से पहले नीतीश कुमार की पार्टी का बड़ा दावा