फिरोजाबाद, एबीपी गंगा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सोमवार को एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए फिरोजाबाद में आए। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की जेएनयू में जो पुलिस द्वारा किया गया है वह गलत है पुलिस को बल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।


उत्तर प्रदेश की राजनीति के बारे में बात करते हुए शिवपाल ने कहा कि यदि समझौते की बात चलेगी तो समाजवादी पार्टी हमारी पहली पसंद है। सपा से यदि समझौता नहीं हुआ तो फिर कुछ और देखा जाएगा। अयोध्या मुद्दे पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि रिव्यू पिटिशन दाखिल करना ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का हक है, वो संतुष्ट नहीं हैं तो हम क्या कर सकते हैं।


प्रश्न- जेएनयू के छात्र संसद का घेराव कर रहे हैं जिसमें पुलिस से टकराव में कई छात्र चोटिल हुए हैं?


उत्तर- पहली बात तो छात्रों ने जो मांग की है उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए क्योंकि छात्र तो वैसे भी बेरोजगार ही हैं। छात्रों पर तो कभी लाठीचार्ज करना ही नहीं चाहिए।


प्रश्न- अयोध्या मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड रिव्यू पिटिशन दाखिल कर रहा है ?


उत्तर- सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है तो अब पिटिशन करेंगे तो सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होगी। हमने तो पहले ही शुरुआत में ही कहा था या तो आम सहमति बने, यदि आम सहमति नहीं बन पाती है तो सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश होगा वह मानना चाहिए। हम तो पहले ही कह चुके हैं, उसपर अडिग हैं


प्रश्न- क्या प्रसपा और सपा के समझौते की बात चल रही है ?


उत्तर- देखिए अगर गठबंधन की बात चलती है तो हमारी प्राथमिकता है समाजवादी पार्टी और फिर अगर समाजवादी पार्टी से समझौता नहीं हो पाता है तो हमें जहां सम्मान मिलेगा वहां पर हम गठबंधन की बात कर सकते हैं।


प्रश्न- शिवसेना और भाजपा का गठबंधन नहीं टिक पा रहा है?


उत्तर- उस पर हमें क्या बोलना है शिवसेना भारतीय जनता पार्टी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।