Shivpal Yadav Latest News: उत्तर प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई थी. इस बातचीत से अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. ऐसी अटकलें थीं कि शिवपाल यादव जल्दी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इस बारे में बात करते हुए बताया कि अभी ऐसा कदम उठाना सार्थक नहीं होगा. इसी बीच शिवपाल यादव ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फॉलो करना शुरू कर दिया है. उनके ट्विटर अकाउंट से इस बारे में जानकारी मिली है.


शिवपाल यादव ट्विटर पर कुल 12 लोगों को फॉलो करते हैं, जिसमें अखिलेश यादव, आदित्य यादव, राहुल गांधी, पीएम मोदी, दिनेश शर्मा, दलाई लामा समेत कुछ अन्य शामिल हैं. 26 मार्च को नवनिर्वाचित सपा विधायकों की बैठक में शिवपाल यादव को आमंत्रित नहीं किया था, जिसके बाद से शिवपाल यादव और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच दूरियां बढ़ रही हैं.




सपा की बैठक में शामिल नहीं हुए थे शिवपाल


शिवपाल यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख हैं, लेकिन उन्होंने सपा के साइकिल चिह्न पर हाल ही में संपन्न विधानसभा का चुनाव लड़ा था. वह सोमवार को अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हुए थे और एक विधायक के रूप में शपथ लेने में 'देरी' की थी. नई विधानसभा में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 'चाचा-भतीजा' के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.  उनका कहना था कि उन्हें इस बैठक में नहीं बुलाया गया था. वहीं, सपा की एक और बैठक में वे शामिल नहीं हुए थे. बताया गया कि वे भरथना तहसील के नगला गांव में हो रही भागवत कथा में शामिल हैं. ऐसे में वो सपा के गठबंधन दलों की मीटिंग में शामिल नहीं रहे.


ये भी पढ़ें :-


Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ में हत्या के आरोपियों को बचाना पुलिस को पड़ा भारी, इंस्पेक्टर के खिलाफ हुआ ये एक्शन


UP: सीएम योगी ने सभी स्कूलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय रहने के दिए निर्देश, चलाया जाएगा ये विशेष अभियान