Shivpal Singh Yadav On Afzal Ansari: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सपा नेता ने कहा कि अफजाल अंसारी के लिए भी पार्टी के दरवाजे खुले हैं. शिवपाल यादव ने ये बात उस समय कही जब वो बलिया में एक मागंलिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. शिवपाल यादव ने कहा कि दोनों मुस्लिम भाईयों पर बहुत ज्यादती हुई है. 


बलिया पहुंचे शिवपाल सिंह यादव से जब पत्रकारों ने सवाल कि क्या अफजल अंसारी और अब्बास अंसारी को वो समाजवादी पार्टी में शामिल कराएंगे? इसके जवाब में सपा नेता ने कहा कि मुसलमान भाइयों पर जो ज्यादती हुई है, चाहे आजम हों इरफान सोलंकी हों अफजाल जैसे लोग हों. अफजाल तो हमारी पार्टी में कभी रहे नहीं वो तो हमेशा भारतीय जनता पार्टी का जहां सपोर्ट रहा उसी में रहे. तब तो कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब तो सरकार बनाते रहे. उन्होंने कहा कि हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं जितने भी पुराने समाजवादी हमारे साथी रहे हैं. 


अफजाल अंसारी सपा में होंगे शामिल?


शिवपाल यादव से जब पूछा गया कि क्या अफजाल अंसारी के लिए भी दरवाजे खुले हैं? तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल खुले हैं. सपा नेता ने कहा कि चाहे केंद्र की सरकार हो या उत्तर प्रदेश की सरकार हो, इतनी भ्रष्ट सरकार मैंने नहीं देखी. हम लोग समझते थे कि अंग्रेजों का शासन ये तो अंग्रेजों से भी बढ़कर देश और प्रदेश में इस समय हालात हैं. अखिलेश यादव ने जितने भी काम किये हैं बीजेपी तो अखिलेश जैसे कामों को छू भी नहीं पाएगी. इन्होंने तो केवल भ्रष्टाचार किया है, जनता को धोखा देने का काम किया है.


सपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में देश पीछे चला गया है. हर वर्ग को केवल बांटने का काम किया है, इसीलिए तो देश कमजोर हुआ है. हम चाहते है कि जितने भी लोग है भारतीय जनता पार्टी को हटाने में सब एक हो जाएं. रामचरितमानस पर सपा के यूटर्न के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर भाजपा भटकाना चाहती है, इसलिए स्वामी प्रसाद मौर्य को निर्देश दिया गया है कि धार्मिक मुद्दों में नही उलझना है विकास की बात करें. 


ये भी पढ़ें- UP Budget 2023: साइकिल से विधानसभा पहुंचे सपा विधायक जाहिद बेग, 'शेरवानी' पहनने की बताई दिलचस्प वजह