(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shivpal Yadav News: ‘समय आने पर पता चलेगा हम किस पार्टी के साथ जाएंगे’, प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव का बड़ा बयान
UP News: गाजियाबाद पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि कि समय आने पर पता चलेगा कि हम किसके साथ विलय करेंगे.
Shivpal Yadav in Ghaziabad: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) आज गाजियाबाद (Ghaziabad) पहुंचे. प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने यहां प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस वार्ता में उन्होंने बताया कि यदुकुल पुनर्जागरण मिशन की शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत दबे पिछले लोगों को आगे बढ़ाया जाएगा. शिवपाल यादव ने बताया कि इस मिशन के तहत ऐसे लोगों के उत्थान के लिए काम किया जाएगा. इतना ही नहीं किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की लड़ाई भी लड़ी जाएगी.
समय आने पर पता चलेगा हम किसके साथ जाएंगे
गाजियाबाद में प्रेस वार्ता के दौरान प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने बताया कि वह इस बार नगर निगम के चुनाव भी अपनी पार्टी के सदस्यों को लड़ाएंगे. उन्होंने कहा अखिलेश यादव ने जिस तरीके से सदन में अगली सीट मांगी थी अगर वह चाहते तो हमारे नाम की पर्ची आगे रख देते किसी को कहने की कोई जरूरत ही नहीं पड़ती. वहीं दूसरी ओर विलय के मामले पर शिवपाल यादव ने कहा कि समय आने पर पता चलेगा कि हम बीजेपी या सपा किसके साथ जाएंगे.
अखिलेश पर साधा था निशाना
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के संरक्षक शिवपाल यादव और यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डीपी यादव ने एटा के जिला पंचायत परिसर में कुछ दिन पहले आयोजित हुए जनसभा में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में अखिलेश यादव पर तीखे प्रहार किए. शिवपाल यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि इस समय उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान में जो हो रहा है, अच्छे हालात नहीं हैं. किसानों, नौजवानों और मुसलमानों के सामने दिक्कतें हैं. नौकरशाही की मनमानी चल रही है. आज नौकरशाही सरकार के भी नियंत्रण में नहीं है. हम जानते हैं कि आपके सामने परेशानियां हैं और उन परेशानियों को सुनने वाला कोई नहीं है लेकिन समय परिवर्तनशील है, जब जनता मन बना लेती है तो परिवर्तन होता है.
यह भी पढ़ें: