ग्रेटर नोएडाः शिवपाल यादव बोले- प्रदेश में चरम पर है भ्रष्टाचार, सुरक्षित नहीं कोई भी आदमी
प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है.
![ग्रेटर नोएडाः शिवपाल यादव बोले- प्रदेश में चरम पर है भ्रष्टाचार, सुरक्षित नहीं कोई भी आदमी Shivpal Yadav in greater noida says no law and order in Uttar pradesh ANN ग्रेटर नोएडाः शिवपाल यादव बोले- प्रदेश में चरम पर है भ्रष्टाचार, सुरक्षित नहीं कोई भी आदमी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/20182931/Shivpal-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब लोग सुरक्षित नहीं हैं. वे यहां ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे. यहां उन्होंने एबीपी गंगा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रोजाना लूटपाट, रेप, हत्या की घटनाएं हो रही हैं.
शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई भी आदमी सुरक्षित नहीं है. भ्रष्टाचार चरम पर है. लूटपाट हत्या रेप जैसी घटनाएं बढ़ी हैं. थानों में पीड़ित न्याय के लिए गुहार लगाते हैं. उनसे मुकदमा दर्ज करने के लिए रिश्वत मांगी जाती है. तब जाकर एफआईआर लिखी जाती है. पुलिस झूठे मुकदमे लिखने के लिए थानों में रिश्वत ले रही है.
हाथरस की घटना लापरवाही शिवपाल यादव ने कहा कि हाथरस की घटना पुलिस की बड़ी लापरवाही रही है. अगर पुलिस उस मामले में पहले कार्रवाई कर लेती तो हो सकता है यह घटना नहीं होती. हाथरस की घटना के बाद प्रदेश में कई घटनाएं हुई हैं. प्रदेश में वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही. प्रदेश में पुलिस निर्दोषों पर मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई करती है लेकिन दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती. पूरे प्रदेश में यही हाल है.
उपचुनाव नहीं लड़ेगी प्रसपा वहीं, प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी उप-चुनाव नहीं लड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी 2022 चुनाव की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि वे गठबंधन कर पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, उनकी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करना होगी. अगर सपा के साथ बात नहीं बनती है तो वे बाकी विकल्पों की तलाश करेंगे.
ये भी पढ़ेंः
उत्तर प्रदेश ने 6 महीने में हासिल किया मनरेगा का वार्षिक टारगेट, साथ ही बनाया ये रिकॉर्ड महीनों से बंद शताब्दी एक्सप्रेस आज से शुरू, यात्रियों ने कहा- काफी राहत मिलीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)