UP Election 2022: अखिलेश यादव के साथ के लिए शिवपाल यादव सब छोड़ने को तैयार, बोले- दूसरे राज्य भेज देना
UP Election 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव रथ यात्रा लेकर बस्ती पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कई बातें बताई.
![UP Election 2022: अखिलेश यादव के साथ के लिए शिवपाल यादव सब छोड़ने को तैयार, बोले- दूसरे राज्य भेज देना Shivpal Yadav is ready to forge an alliance with Samajwadi Party demand from Akhilesh Yadav ANN UP Election 2022: अखिलेश यादव के साथ के लिए शिवपाल यादव सब छोड़ने को तैयार, बोले- दूसरे राज्य भेज देना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/7d9f701d96027b708d6bce0668f3b6d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव रथ यात्रा लेकर बस्ती पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रेस से मुखातिब होते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हमने कहा था कि अखिलेश यादव आप मुख्यमंत्री बन जाओ, हम साथ हैं, लेकिन जो हमारे साथ हैं, चुनाव जीत सकते हैं, उनको टिकट दें. हम लोगों का सम्मान रखें, अगर गठबंधन करना चाहें तो गठबंधन कर लें. अगर गठबंधन में कोई दिक्कत आ रही हो तो हम विलय को भी तैयार हैं. लेकिन हमारे साथ पीछे जो लोग हैं उनको सम्मान पहले मिलना चाहिए.
शिवपाल यादव ने आगे कहा, 'मैंने यहां तक कहा कि अगर मुझे टिकट न देना चाहो, मुझे न लड़ाना चाहो, हम पर अगर कहीं कुछ संदेह हो तो मैं अपना और काम देख लूंगा. कहीं दूसरी जगह भेज देना मुझे. मैंने 40-45 साल तक नेता जी के साथ पार्टी में काम किया. पार्टी के अध्यक्ष भी रहे. अगर हम में कुछ दिख रहा हो तो दूसरे प्रदेश में भेज देना. वहां पर पार्टी का काम करेंगे. हमारे पास खेती बारी का भी काम है और भी काम है. हम सब कुछ त्याग करने के लिए तैयार हैं. नेता जी के साथ हमने काम किया है. अगर थोड़ा बहुत हमारा हक समझते हो, नेता जी के साथ, या तो नेता जी की बात मान लो या समाजवादी पार्टी के सीनियर लोग हैं उन की बात मान लो.'
बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर कही ये बात
शिवपाल यादव ने कहा कि मैं आप को इतना बताना चाहता हूं की अगर कुछ नहीं हो पाता है तो हम छोटे-छोटे दलों के साथ एक राष्ट्रीय पार्टी के साथ जा सकते हैं.' भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए शिवपाल ने कहा कि मैंने हमेशा त्याग और संघर्ष पर भरोसा किया है. हर चीज का हम त्याग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)