ओम प्रकाश राजभर का जिक्र सुनते ही हंसने लगे शिवपाल यादव, कहा- 'आप शुरू से जानते हो'
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर के भगवान हनुमान जी की जाति वाले बयान पर कहा है कि उनके बारे में तो आप शुरू से जानते हो वो कब क्या बोल देंगे कोई नहीं जानता है.
UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में रहा है. खास तौर पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ वह खुलकर जुबानी हमले करते रहे हैं. बीते दिनों अखिलेश यादव के सीएम आवास में शिवलिंग वाले बयान पर उन्होंने जमकर पलटवार किया. अब सपा नेता शिवपाल यादव का ओम प्रकाश राजभर पर दिया गया बयान चर्चा में है.
दरअसल, ओम प्रकाश राजभर ने बीते दिनों हनुमान जी को राजभर समाज का बता दिया था. अब इसपर शिवपाल यादव से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने ये बात सुनते ही हंसना शुरू कर दिया. सपा नेता ने कहा कि उनके बारे में तो आप शुरू से जानते हो. वो कब क्या बोल देंगे कोई नहीं जानता है. उनके बारे में हम बहुत कुछ बोल चुके हैं.
हालांकि राजभर के इस बयान का साधु-संतों ने काफी विरोध किया था. इसपर शिवपाल यादव ने कहा, 'बताइए ये तो हनुमान जी भगवान राम के सेवक थे. अब ये उनको भी जाति में बदलना चाहते हैं.'गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान जी को राजभर जाति का बताते हुए कहा था, 'अहिरावण राम लक्ष्मण को पातालपुरी ले गया था.'
'ये बहुत गलत हुआ' मोहम्मद कैफ के गंगा में डुबकी लगाने पर बोले यति नरसिंहानंद
क्या बोले थे राजभर
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा था, 'तब किसी में हिम्मत नहीं थी उनको निकाल कर लाने की. अगर हिम्मत थी, तो राजभर जाति के हनुमान जी की थी.' जब इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया तो उन्होंने इसके बाद सफाई भी दी. तब उन्होंने कहा था कि भगवान राम क्षत्रिय कुल में पैदा हुए थे तो हनुमान जी भी किसी कुल में पैदा हुए होंगे.
मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी सफाई में आगे कहा था कि अहिल्या और तारा दो सगी बहन थीं, अहिल्या की शादी गौतम ऋषि से हुई थी और तारा की शादी बाली से हुई थी. बाली वानर थे, जो बताया जाता है. नल नील अंगत, जामवंत सुग्रीव और हनुमान इन सबको वानर की संज्ञा दी गई थी.