(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, करीब 20 मिनट तक हुई बातचीत
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों के बीच बीस मिनट तक चर्चा हुई है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई है. यूपी में समाजवादी पार्टी की हार के बाद से शिवपाल यादव अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं. हाल ही में हुई समाजवादी पार्टी की विधायक दल की बैठक में वे शामिल नहीं हुए थे. ऐसे में राजनितिक कयास भी लगने शुरू हो गए हैं. हालांकि, इस बारे में अभी कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है.
इससे पहले बुधवार को शिवपाल यादव ने विधायक पद की शपथ ली थी. उनका कहना था कि उन्हें इस बैठक में नहीं बुलाया गया था. वहीं, सपा की एक और बैठक में वे शामिल नहीं हुए थे. बताया गया कि वे भरथना तहसील के नगला गांव में हो रही भागवत कथा में शामिल हैं. ऐसे में वो सपा के गठबंधन दलों की मीटिंग में शामिल नहीं रहे.
शिवपाल यादव ने कही थी ये बड़ी बात
शिवपाल यादव ने कहा था, "मुझे बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैंने सपा नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. इन परिस्थितियों में मेरा विधायक दल की बैठक में जाना सही नहीं होगा." शिवपाल यादव ने कहा था, "मैंने हमेशा कहा है कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसके अनुसार काम करूंगा, लेकिन मुझे विधायक दल की बैठक के लिए नहीं बुलाया गया, हालांकि मैं समाजवादी पार्टी से विधायक हूं."
ये भी पढ़ें :-
Yogi 2.0 cabinet: यूपी में योगी आदित्यनाथ ने बांटे मंत्री पद, गृह समेत 34 विभाग अपने पास रखे, एक मात्र मुस्लिम चेहरे को दी ये जिम्मेदारी