Prayagraj News: यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रगतिशील समाज पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ समझौता करने के संकेत एक बार फिर से दिए हैं. शिवपाल यादव ने संगम नगरी प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह साफ तौर पर कहा कि समाजवादी पार्टी से किसी तरह के समझौते की कोई गुंजाइश नहीं बची हुई है, लेकिन वह अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि 2024 में उनकी पार्टी हर हाल में केंद्र की सरकार का हिस्सा रहेगी.


'सपा से आगे कोई धोखा नहीं खाना चाहता'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बार-बार पूछे गए सवाल पर उन्होंने यही कहा कि वह समाजवादी पार्टी से अब आगे किसी तरह का और धोखा नहीं खाना चाहते. उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि उनकी पार्टी किस दल के साथ समझौता करके चुनाव लड़ेगी, लेकिन यह तय है कि उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में भागीदार जरूर रहेंगी.शिवपाल यादव ने इस मौके पर राहुल गांधी को बेचारा करार देते हुए उन पर इशारों में तंज कसा.


शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव अगर किसी गठबंधन में शामिल होते हैं तो भी वह उस गठबंधन का हिस्सा बनने से पहले विचार जरूर करेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाले प्रस्तावित तीसरे मोर्चे को लेकर वह कुछ निजी वजहों से खुद संपर्क नहीं कर रहे हैं और ना ही अब तक उनसे किसी ने इस बारे में कोई संपर्क किया है.उन्होंने इशारे में यह बताने की कोशिश की कि नीतीश कुमार के थर्ड फ्रंट में अखिलेश यादव भी शामिल हो रहे हैं, इसी वजह से वह इस मोर्चे से दूरी बना कर रखना चाहते हैं.


राहुल गांधी को बताया बेचारा
शिवपाल यादव ने इस मौके पर यह जानकारी भी दी कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. जिन सीटों पर उनकी निगाह है उनमें मैनपुरी की सीट भी शामिल है.उनके मुताबिक फिलहाल मैनपुरी सीट से नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव सांसद हैं, लेकिन अगर वह स्वास्थ्य कारणों से वहां से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो वह उनकी इजाजत लेकर वहां से चुनाव लड़ सकते हैं.हालांकि इस बारे में फैसला लेने से पहले वाला अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से राय मशविरा जरूर करेंगे.


शिवपाल यादव इस मौके पर समाजवादी पार्टी की विधायकी की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने पर खुलकर कुछ भी नहीं बोले और टालमटोल करते नजर आए.उन्होंने फिर दोहराया अगर अखिलेश ने चुनाव में गलती नहीं की होती.उनकी बातें मानी होती और सही टिकट बंटवारा किया होता तो आज  सरकार में होते. 2024 में के चुनाव में नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाएंगे या विपक्ष की सरकार बनेगी, इस बारे में शिवपाल यादव ने कहा कि ना तो मैं ज्योतिषी हूं और ना ही मैंने पूरे देश का भ्रमण किया है कि इस बारे में कोई सही अनुमान लगा सकूं.शिवपाल यादव ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बेचारा कह कर संबोधित किया.


उन्होंने कहा बेचारे राहुल गांधी मेहनत तो खूब करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलती है.भारत जोड़ो यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पहले अपने संगठन पर ध्यान देना चाहिए और उसे मजबूत करना चाहिए.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: Azam Khan के बेटे और Mayawati के भतीजे में Twitter वॉर, इन तस्वीरों पर जमकर चले आरोपों के तीर


Levana Fire News: लेवाना होटल में क्यों लगी आग? विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट में सामने आई वजह