Katehri Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भले ही मतदान की तारीख आगे बढ़ा दी गई है, लेकिन समाजवादी पार्टी चुनावी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सपा के राष्ट्रीय सचिव और उपचुनाव में पार्टी प्रभारी शिवपाल सिंह यादव लगातार रैलियां और सभाएं कर रहे हैं.
इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल सिंह यादव बुधवार (6 नवंबर) को अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कटेहरी सीट होने उपचुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई. शिवपाल यादव ने अपने संबोधन में सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को जिताने की अपील करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'कटेहरी बॉर्डर इकट्ठा रहे सपा कार्यकर्ता'
कटेहरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा, "20 नवंबर को चुनाव के दिन सभी को कटेहरी के बॉर्डर इकट्ठा होना है. उन्होंने कहा,"मैं निर्देश देता हूं कि चुनाव के दिन जिले के आसपास के आसपास के सभी कार्यकर्ता बॉर्डर पर रहेंगे और अगर चुनाव में गड़बड़ी होती है तो वह लोग कटेहरी में घुस सकते हैं."
'एक पैर रेल में और एक पैर जेल में'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा, "कटेहरी में अगर निष्पक्ष चुनाव होता है, तो फिर अंदर आने की कोई जरुरत नहीं है." उन्होंने कहा, "जब बेईमानी करेंगे तो हम डटकर लड़ेंगे. समाजवादियों का इतिहास रहा है, जहां पर जुल्म, अन्याय और बेइमानी होगी उसका डटकर करके मुकाबला किया जाएगा."
शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादियों का नारा रहा है एक पैर रेल में और एक पैर जेल में. उन्होंने कहा कि चुनाव में हम लोग मुकाबला करेंगे, हम लोग जेल जाने से नहीं डरते हैं.
कटेहरी में दिग्गजों की साख दांव पर
बता दें, प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को कर दिया गया है. परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. कटेहरी सीट पर सपा ने शोभावती वर्मा को मैदान में उतारा है, उनको बीजेपी के धर्मराज निषाद और बीएसपी के अमित वर्मा से कड़ी टक्कर मिलेगी.
(यज्ञेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अमेठी वाली गलती अब नहीं दोहराना चाहते राहुल गांधी! रायबरेली आकर दे गए बड़ा सियासी संदेश