अखिलेश यादव के कुंभ स्नान पर बोले शिवपाल यादव, महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर दी प्रतिक्रिया
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि अब तो छूट है, गुंडे, अपराधियों और दलालों को थानों में तहसीलों में हर जगह दलाली हो रही है. बीजेपी के मुख्यमंत्री बराबर सपा पर सवाल उठाते हैं.

UP News: औरैया जिले में पीडीए के एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शामिल पहुंचे. महाकुंभ मेले पर अखिलेश यादव द्वारा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने समर्थन किया. वहीं बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. थाने तहसीलों में दलालों को महत्व मिलता है. बीजेपी सरकार में केवल अफसर शाही ही चल रहा है. सपा की सरकार बनने पर गरीबों-किसानों कार्यकर्ता की बात होगी, 2027 में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी के राज्य में बहन-बटियां कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है और समाजवादी पार्टी के राज्य में अगर कहीं पर बहन बेटियों पर परेशानी होती थी तो तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई होती थी. अब तो छूट है, गुंडे, अपराधियों और दलालों को थानों में तहसीलों में हर जगह दलाली हो रही है. बीजेपी के मुख्यमंत्री बराबर सपा पर सवाल उठाते हैं.
व्यवस्था पर उठाए सवाल
सपा नेता ने कहा कि सपा ने विकास का काम किया था, कभी बाटने का काम नहीं किया था. बीजेपी समाज को तोड़ने का काम करती है. कुंभ को लेकर कहा कि अखिलेश यादव कुंभ में स्नान करने गए, देखिए यह कुंभ मेला है स्नान करने गए हुए और स्नान करेंगे. हमारा परिवार कई बार जा चुका है और कई बार नहा चुके हैं. नहाएंगे समाजवादी पार्टी के लोग, पीडीए है, नहाते हैं, यहां कोई नई व्यवस्था नहीं है.
2 फरवरी को तय होगी बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख, 30 अप्रैल से शुरू होगी चार धाम यात्रा
उन्होंने कहा कि यह लोगों के समय में एक बार चार सौ करोड़ रुपया और एक बार छह सौ करोड़ रुपया खर्च किया था. बहुत अच्छी व्यवस्था थी, अबकी बार व्यवस्था देख रहे हो लोग व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं. मौजूदा सरकार के कैबिनेट के लोगों ने स्नान किया, उसके बाद परियोजनाओं का शुभारंभ किया. यह सरकार झूठी सरकार है.
शिवपाल यादव ने कहा कि घोषणाएं करते हैं, पूरा कभी नहीं करती है. यहां पर देखिए 11 हजार करोड़ रुपया खर्च किया गया है और इसमें बंदर बांट हुआ है. 2027 के चुनाव में इस बेईमान भारतीय जनता पार्टी को हटाएंगे. कानून व्यवस्था है ही नहीं. कानून व्यवस्था को लेकर हम कई बार कह चुके हैं. कानून व्यवस्था है ही नहीं. राजू दास पर कहा कि संत ऐसी भाषा नहीं, बोलते हैं तो वह संत ही नहीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

