Shivpal Yadav On Pallavi Patel: राज्यसभा चुनाव में आलोक रंजन और जया बच्चन को उम्मीदवार बनाने सपा से नाराज चल रहीं अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल को लेकर शिवपाल सिंह यादव का बयान सामने आया है. पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी वोट नहीं देने का एलान किया है, जिस पर सपा महासचिव ने उनसे खास अपील की है. 


सपा नेता शिवपाल यादव ने एबीपी न्यूज के संवाददाता अमित मिश्रा से बात करते हुए कहा कि पल्लवी पटेल की नाराज़गी पर कहा कि वो ज़मीनी नेता हैं और सपा की विधायक है. उन्होंने बड़बोले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव में हराया था. पल्लवी पटेल को सपा के राज्यसभा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करना चाहिए. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि वो हमारे पुराने साथी रहे हैं. सेक्युलर विचारधारा के हैं हम सब बैठकर ठीक कर लेंगे. 


तीनों सीट पर जीत का दावा
यूपी में भाजपा द्वारा राज्यसभा चुनाव में आठवां प्रत्याशी खड़ा करने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के पास पर्याप्त वोट है जिससे वो तीनों सीटों पर जीत जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा षड्यंत्र करती रहती है. चुनाव में सभी के सामने सब कुछ आ ही जाएगा यह चुनाव सपा तीनों सीटें जीतेगी.


शिवपाल यादव ने इस दौरान ओम प्रकाश राजभर और जयंत चौधरी को लेकर भी बात की और कहा कि जयंत चौधरी को सपा ने ही राज्यसभा भेजा था. चौधरी चरण सिंह किसानों की लड़ाई में कभी झुके नहीं और सपा ने भी किसानों की लड़ाई लड़ी और उसे आगे बढ़ाया है. चौधरी चरण सिंह की सेक्युलर विचारधारा थी जयंत चौधरी को भी उसी विचारधारा पर चलना चाहिए और सपा के राज्य सभा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करना चाहिए. 


दरअसल पल्लवी पटेल सपा की ओर से जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने से नाराज हैं. उन्होंने अखिलेश यादव पर पीडीए के नाम पर राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि सपा मुखिया पीडीए की बात करते हैं लेकिन प्रतिनिधित्व के नाम पर धोखा देते हैं. उन्होंने कहा कि वो इस धोखे में शामिल नहीं होंगी और सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट नहीं करेंगी. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अपनी नाराज़गी जताते हुए राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. 


UP News: यूपी को मिले नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, चर्चित आईपीएस अमिताभ यश को मिली जिम्मेदारी