UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नए चेहरे के लिए सियासी हलचल तेज हो गए है. अब पार्टी अगले हफ्ते नए चेहरे के लिए नामों पर मंथन करेगी. विधानसभा में बीजेपी के खिलाफ सबसे बड़ी समाजवादी पार्टी है, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर जल्द मोहर लग सकती है. अगले हफ्ते नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है.
कन्नौज से सांसद का चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. तब वह करहल विधानसभा सीट से विधायक और नेता प्रतिपक्ष भी थे. अब करहल सीट के साथ ही नेता प्रतिपक्ष की जगह भी खाली हो गई है. अब इसके लिए सपा महासचिव शिवपाल यादव का नाम रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है.
UP Politics: सपा में कौन लेगा अखिलेश यादव की जगह? इनका नाम रेस में सबसे आगे
इस सीट से विधायक हैं शिवपाल यादव
शिवपाल यादव के नाम पर मोहर लगना लगभग तय माना जा रहा है. जल्द ही यूपी विधानसभा का सत्र शुरू होगा. शिवपाल यादव अभी यूपी की जसवंतनगर सीट से विधायक हैं. इस सत्र के शुरू होने से पहले पार्टी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नाम तय कर लेगी. गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव में सपा के कई विधायक लोकसभा का चुनाव लड़े थे.
लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद सपा के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इन विधायकों में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल थे. अब लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद राज्य की 10 विधानसभा सीटें खाली हो गई हैं. इन सीटों पर जल्द ही उपचुनाव का ऐलान होने की संभावना है. हालांकि इसका कोई अधिकारिक ऐलान हो गया है.
बता दें कि यूपी विधानसभा में सबसे बड़ा दल बीजेपी है. बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा सपा के विधायक हैं. इन दोनों दलों के अलावा अन्य सभी दलों के सदस्यों की संख्या 10 से कम है. अब चुनाव के बाद 10 सीटें खाली हो गई हैं.