UP Politics: शिवपाल यादव ने दिया केशव प्रसाद मौर्य को करारा जवाब, दुखती रग पर हाथ रखते हुए छिड़का जले पर नमक
UP Politics: शिवपाल यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार करते हुए तंज कसा और कहा कि केशव मौर्य को सिराथू में जो हर मिली उसके पीछे सपा ही थी. आज भी वो टीस केशव मौर्य को चुभ रही है.
Shivpal Yadav React on Keshav Prasad Maurya: यूपी निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए मेरठ पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा को 'साफ' पार्टी कहा तो चाचा शिवपाल यादव ने उन्हें करारा जवाब दिया है. शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सिराथू सीट (Sirathu Seat) पर केशव मौर्य को मिली हार का जिक्र करते हुए उनकी दुखती रग पर हाथ रख दिया और कहा कि इसी समाजवादी पार्टी ने उन्हें सिराथू में निपटाने का काम किया है.
दरअसल, मेरठ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सपा अब साफ पार्टी हो चुकी है. सपा का कोई भविष्य नहीं है. सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है. उनके साथ जो जाएंगे वो भी जानते हैं कि सपा डूबेगी तो वो भी डूब जाएंगे, इसलिए कोई उनके साथ नहीं जाएगा. उनकी साइकिल का पंचर अब जनता नहीं लगाने वाली है. सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है.
शिवपाल यादव ने दिया जवाब
केशव मौर्य के इस बयान पर पलटवार करते हुए शिवपाल यादव ने बेहद दिलचस्प तरीके से जवाब देते हुए तंज कसा और कहा कि केशव मौर्य को सिराथू में जो हर मिली उसके पीछे समाजवादी पार्टी ही थी. आज भी वो टीस केशव मौर्य को चुभ रही है. शिवपाल यादव ने ट्वीट किया, 'सरकार' को सपा ने ही सिराथू से निपटाने का कार्य किया है, यकीनन 'कमल' की लहलहाती फसल का आने वाला 'कल' खतरे में है, आप अपने भविष्य की चिंता करें सरकार, क्योंकि सिराथू का जो किस्सा है, उसमें साइकिल का ही हिस्सा है, शायद इसी किस्से की टीस है जो अभी तक चुभ रही है'
आपको बता दें कि पिछले साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य को सपा उम्मीदवार और अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने हरा दिया था. चुनाव में हार के बावजूद बीजेपी ने एक बार फिर से केशव मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया.
ये भी पढ़ें- UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य के नए दावे से अखिलेश यादव के उड़ जाएंगे होश! निकाय और लोकसभा चुनाव पर असर