Mainpuri By-Election 2022: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे नेताओं की जुबानी जंग और तीखी होती जा रही है. विरोधियों पर वार-पलटवार में नेता कोई कसर नहीं छोड़ने चाहते हैं, इसी क्रम में शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) प्रत्याशी रघुराज शाक्य (Raghuraj Shakya) पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दे डाला. रघुराज शाक्य पर हमलावर होते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि 'वो हमारे पीछे ऐसे लगे रहते थे जैसे बैलगाड़ी के नीचे कोई कुत्ता.'


शिवपाल यादव के विवादित बोल


मैनपुरी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी और बहू डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में जुटे शिवपाल यादव एक जनसभा में सारी सीमाएं लांघ गए और बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य की तुलना कुत्ते से कर डाली, उन्होंने पुराने दिनों के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि "ये हमारे पीछे ऐसे लगे रहते थे, जैसे बैलगाड़ी के नीचे कोई कुत्ता होता है." ये पहली बार नहीं है जब शिवपाल यादव ने रघुराज शाक्य के खिलाफ इतना मुखर होकर हमला किया है. इससे पहले भी उन्होंने रघुराज शाक्य को स्वार्थी और अवसरवादी कहा था. एक चुनावी सभा में शिवपाल बिना नाम लिए कहा था कि "यहां कोई टहल रहा है जो कह रहा है कि मैं शिवपाल यादव का शिष्य हूं, तुम शिष्य तो दूर चेला भी नहीं हो."


शिवपाल के करीबी रहे हैं रघुराज


दरअसल, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने रघुराज शाक्य को डिंपल यादव के सामने मैदान में उतारा है. रघुराज शाक्य शिवपाल यादव के बेहद करीबी लोगों में से आते थे, यही नहीं नामांकन भरते वक्त भी उन्होंने खुद दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव का शिष्य बताया था. और नेता जी का आशीर्वाद लेने उनकी समाधि पर भी गए थे. 


आपको बता दें कि अखिलेश यादव के साथ जुड़ने के बाद शिवपाल यादव की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं. एक तरफ जहां उनके खिलाफ गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच होने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी सुरक्षा में भी कटौती हो गई है. यही नहीं अब उनके सरकारी आवास पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.


ये भी पढ़ें-  Watch: आजम खान का विवादित बयान, बोले- 'बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले पूछता है कि...'