अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी पार्टी विलय नहीं करेगी बल्कि गठबंधन करके चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में हम अपने प्रत्याशी उतारेंगे और गठबंधन के साथ लड़ेंगे. बीजेपी के वादे खोखले साबित हो रहे हैं.
शिवपाल यादव ने कहा कि हम 2022 के चुनाव में छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन करेंगे और सरकार बनाएंगे. हमारी सरकार में हम एक कानून ऐसा भी बनाएंगे जिसमें हर घर के एक बच्चे को सरकारी नौकरी मिलेगी. शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने अखिलेश यादव से भी अपील की है कि वह हम सब के साथ 2022 में चुनाव लड़ें क्योंकि पहले परिवार का एक होना जरूरी है.
अखिलेश अहंकार में रहे तो कुछ नहीं होने वाला- शिवपाल
आपको बता दें कि मुरादाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे शिवपाल यादव ने मंच से जमकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कृषि कानून को किसान विरोधी बताया और कहा कि जो कानून पास किए गए हैं वह केवल उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं. किसान तो मजदूर बनकर ही रह जाएगा.
शिवपाल यादव ने कहा कि हम हर छोटी-छोटी पार्टियों को एक जगह इकट्ठा कर लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के राज में जो काम पहले ₹500 में हो जाया करता था आज उस काम के ₹5000 रुपये लेकर भी अधिकारी काम नहीं करते. कानून व्यवस्था बिल्कुल ठप हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश अगर अहंकार में रहे तो कुछ नहीं होने वाला. प्रदेश में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. जो यूरिया खाद पहले ढाई सौ रुपए का आ जाता था आज 350 रुपये मे भी 45 किलो दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
यूपी के अगले दौरे से पहले प्रियंका गांधी ने की अहम बैठक, इस खास रणनीति को लेकर हुई चर्चा