(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'बीजेपी को बहुत मार्जिन से जिताना है' सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने दिया जसवंतनगर में बयान
UP Lok Sabha Chunav 2024: जसवंतनगर से सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव आज डिंपल यादव के लिए वोट मांगने के दौरान बीजेपी का समर्थन कर दिया. जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान और परेशान रह गए.
UP Lok Sabha Elections 2024: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव इटावा जिले के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. जसवंतनगर विधानसभा मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में आती है और मैनपुरी से सपा ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है. सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए शिवपाल सिंह यादव आज 1 मई को जसवंतनगर पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधि किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने बीजेपी के समर्थन में भाषण दिया. जिससे सुनने वाले दंग रह गए. सपा के पक्ष में मौजूद लोग उनके भाषण को सुनने वाले सभी लोग हैरान रह गए, जब शिवपाल सिंह ने जसवंतनगर के लोगों से अपील की कि इस बार चुनाव में बीजेपी को चुनाव जीताना है.
सपा प्रमुख के चाचा शिवपाल सिंह यादव की तरफ से जसवंतनगर में दिए गए भाषण की चर्चा जोरों से हो रही है. सपा का मंच डिंपल यादव को लेकर सजा था, जिसमें शिवपाल सिंह यादव डिंपल यादव के लिए वोट मांगने पहुंचे थे, लेकिन वहां उन्होंने बीजेपी के समर्थन में भाषण दे दिया. आइए जानते हैं कि शिवपाल सिंह यादव ने क्या कहा.
''बीजेपी को जीताना है''
शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ''आज तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही बोलना है आप लोगों को सुनना है और फिर सात मई को बीजेपी को बहुत मार्जिन से जिताना है.'' हालांकि शिवपाल सिंह यादव इस दौरान हल्का हल्का मुस्कुरा रहे थे.
शिवपाल सिंह यादव आज की जसवंतनगर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जसवंतनगर के लोगों से कहना चाहूंगा कि इन बीजेपी वालों के ऐसा इंजेक्शन लगाना कि इनकी चीख दिल्ली तक पहुंचे. तो एक तरफ शिवपाल सिंह यादव बीजेपी को जीताने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह बीजेपी को इंजेक्शन देने की बात कर रहे हैं.
डिंपल यादव का है कब्जा
बता दें कि मैनपुरी की सीट सपा का गढ़ रहा है. इस सीट पर सपा का लगातार कब्जा रहा है. फिलहाल इस सीट पर डिंपल यादव का कब्जा है. इस बार भी सपा ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है. तो वहीं बीजेपी ने इस सीट से योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को दिया है.यादव मतदाताओं की ज़्यादा आबादी को देखते हुए बसपा ने भी याद समुदाय के शिव प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया है. मैनपुरी सीट पर तीसरे चरण के 7 मई को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: Covishield Vaccine के शिकार तो BJP के लोग भी हुए! अखिलेश यादव का चौंकाने वाला दावा