UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद से ही चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच का तनाव किसी से छुपा नहीं है और अब तो ये खुलकर सबके सामने आ गया है. एक तरफ जहां अखिलेश यादव कहते हैं कि जो बीजेपी से मिलेगा वो सपा में नहीं रहेगा तो वहीं दूसरी तरफ एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अगर अखिलेश को लगता है कि मैं बीजेपी के संपर्क में हूं तो वो मुझे विधानमंडल से बाहर क्यों नहीं करते. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर अपनी आगे की रणनीति को लेकर कहा कि वो वक्त आने पर सब बताएंगे.


शिवपाल यादव का बड़ा हमला


एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अगर अखिलेश को लगता है कि मैं गलत हूं, तो मुझे विधान मंडल दल से बाहर कर दें. उन्होंने कहा कि वो समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने लेकिन सपा के विधायकों की बैठक में उन्हें बुलाया नहीं गया. मैं सपा के 111 विधायकों में से एक हूं. इसके साथ ही शिवपाल ने कहा कि वो जल्द ही आजम खान से भी मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि आजम के साथ गलत हो रहा है और अखिलेश ने उनके लिए कुछ नहीं किया.


अखिलेश बोले, जो बीजेपी के साथ वो सपा में नहीं


वहीं जब शिवपाल यादव से बीजेपी में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने न तो इसे खारिज किया और न ही स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि वो इसका जवाब सही समय पर देंगे. इसके साथ ही समान नागरिक संहिता के बयान पर तटस्थ रहते हुए उन्होंने इसका समर्थन किया. शिवपाल यादव को लेकर खबरें तेज हैं कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी उनकी तरफ से कोई साफ जवाब नहीं आया है वहीं अखिलेश ने बुधवार को साफ कहा कि जो बीजेपी से मिलेगा वो सपा में नहीं रहेगा.


ये भी पढे़ं-


बुलडोजर को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- अब जनता भाजपाइयों के घरों...


Azam Khan News: इस बार घर पर ही ईद मना सकते हैं आज़म खान, हफ्ते भर में जेल से हो सकती है रिहाई