UP News: देशभर में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को लेकर राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. नूपुर शर्मा को अपने विवादित बयान के कारण सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से भी कड़ी फटकार लग चुकी है. कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि देश में आपकी वजह से माहौल खराब हुआ है. उसके बाद बीजेपी (BJP) के विरोधियों का हमला शुरू हो गया. अब बयानबाजी के दौर में प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की भी एंट्री हुई है.
नूपुर शर्मा पर कही ये बात
शिवपाल यादव उन्होंने कहा, "किसी को भी दूसरे की भावनाओं और आस्था को अपमानित करने का अधिकार नहीं है. कोई किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाए, ऐसा किसी को अधिकार नहीं है."
शिवपाल यादव से जब नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "सभी को समान रूप से कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए."
UP Weather Forecast Today: यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट
उदयपुर की घटना पर दिया जवाब
वहीं उन्होंने उदयपुर की घटना पर भी बयान दिया. प्रसपा प्रमुख ने कहा, "सभी को संविधान और कानून के अनुसार समान दंड देना चाहिए." अपरावती वाली घटना पर उन्होंने कहा, "सभी सरकारों का काम है कि वे संविधान के अनुसार काम करे. अगर कोई संविधान की अवहेलना करता है तो कानून के अनुसार उसको सजा सुनाई जानी चाहिए."
बता दें कि नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा था कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए थी. उनकी विवादित टिप्पणी की वजह से पूरे देश का माहौल खराब हो गया और सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया. जस्टिस पारदीवाला ये भी कहा कि उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी ही जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें-