UP News: समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव की सुरक्षा कटौती पर प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष और उनके बेटे आदित्य यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर बीजेपी को डर है, बदहवासी हैं. शिवपाल यादव और अखिलेश यादव का एक साथ आने से बीजेपी सरकार के द्वारा हथकंडे अपनाएगी और प्रयोग करेगी. हम लोगों को पहले से ही आभास था इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है,
प्रसपा के जिलाध्यक्ष व कार्यकारिणी एवं ब्लॉक प्रमुख सहित आपके पदाधिकारियों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है, इस पर आदित्य यादव ने कहा कि किसी को भी कोई नाराजगी किसी प्रकार की नहीं थी. वह समाजवादी थे, समाजवादी हैं और आगे भी रहेंगे. आदित्य यादव ने कहा कि ब्लाक प्रमुख और पदाधिकारियों के ऊपर सरकार का दबाव है. अगर दबाव नहीं भी है तो भी प्रत्येक व्यक्ति को छूट है. राजनैतिक भविष्य देखने के लिए, राजनीतिक जीवन में उनको बधाई, उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं.
प्रसपा नेता ने कही ये बात
प्रसपा नेता ने आगे कहा कि जो भी गए हैं वह सभी मन से समाजवादी हैं. उनकी तीसरी पीढ़ी है उससे पूर्व की दो पीढ़ियां भी समाजवादी रहीं हैं. नेताजी की वजह से वह लोग आगे बढ़े, नेता जी ने उनके परिवार को आगे बढ़ाया है. आदित्य यादव ने कहा, 'हमने बसरेहर ब्लॉक प्रमुख के ही यहां क्षेत्र में मीटिंग रखी है और यहां पर अपार जन समर्थन मिल रहा है. उनके बीजेपी में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. सभी जिला पंचायत सदस्य जितने भी बड़े नेता हैं क्षेत्र के इसी मंच पर उपस्थित हैं. उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.