Sanghmitra Maurya Crying: बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य का टिकट कटने के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो मंच पर रोते हुए दिखाई दे रही हैं. जिस पर संघमित्रा मौर्य ने सफाई दी कि वो टिकट कटने की वजह से नहीं बल्कि राजा दशरथ की कहानी सुनकर भावुक हो गईं थी. उनके इस बयान पर बदायूं से सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. 


सपा नेता आदित्य यादव ने संघमित्रा मौर्य के रोने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा, बीजेपी ने हमेशा से ही मातृशक्ति की अनदेखी की है. आदित्य ने कहा, 'वो (संघमित्रा मौर्य) राजा दशरथ की कहानी की आड़ में अपने दुख को छुपा रही हैं. भाजपा ने उन्हें और उनकी मेहनत को नजरअंदाज किया है. भाजपा ने मातृशक्ति को हमेशा नजर अंदाज किया है. 


मंच पर ही रोने लगीं थीं संघमित्रा
दरअसल बीजेपी ने बदायूं सीट से संघमित्रा मौर्य के टिकट को काटकर दर्विजय शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ उनके समर्थन में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. उनके मंच पर पहुंचने से पहले संघमित्रा मौर्य मंच पर रोते हुए दिखाई दी. उनके बगल वाली सीट पर यूपी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी भी बैठी हुई थी. 


संघमित्रा के इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि बीजेपी से टिकट कटने की वजह से वो दुखी हैं इसलिए मंच पर ही उनके आंसू छलक गए. हालांकि संघमित्रा ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मंत्री गुलाबो देवी उन्हें राजा दशरथ की कहानी सुना रही थी. ऐसे में महिला होने के नाते वो भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि वो कमजोर नहीं बहादुर महिला हैं.
  
दूसरी ओर आदित्य यादव भी इन दिनों बदायूं की सियासत में छाए हुए हैं. इस सीट से सपा ने उनके पिता शिवपाल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है लेकिन, अब इस सीट से आदित्य यादव का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. मंगलवार को हुई सपा कार्यकर्ताओं की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है. शिवपाल यादव ने कहा कि इस पर फाइनल फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व को लेना है. 


बदायूं से आदित्य को चुनाव क्यों लड़ाना चाहते हैं शिवपाल सिंह यादव? खुद बताई वजह, किया बड़ा खुलासा