Lok Sabha Election 2024: अंबेडकरनगर में टूटा शिवपाल यादव का मंच, गिरे कई सपा कार्यकर्ता, देखें Video
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान अंबेडकरनगर में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया है.
![Lok Sabha Election 2024: अंबेडकरनगर में टूटा शिवपाल यादव का मंच, गिरे कई सपा कार्यकर्ता, देखें Video Shivpal Yadav stage broken in Ambedkar Nagar many Samajwadi Party workers fell watch video Lok Sabha Election 2024: अंबेडकरनगर में टूटा शिवपाल यादव का मंच, गिरे कई सपा कार्यकर्ता, देखें Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/5e566b6a5e220d6089929c65b79525381716289755228899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी की रैली में बीते कुछ दिनों से हो रही घटनाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं. प्रयागराज और लालगंज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की रैली में भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति हो गई थी. अब मंगलवार को ही अंबेडकरनगर शिवपाल यादव का मंच टूटा गया. इसका वीडियो सामने आया है.
सपा नेता शिवपाल यादव मंगलवार को अंबेडकरनगर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में एक रैली कर रहे थे. इस रैली के दौरान जब शिवपाल यादव भाषण दे रहे थे उसी वक्त मंच टूट गया. मंच टूटने से कई सपा कार्यकर्ता नीचे गिर गए. वहीं शिवपाल यादव भी बाल-बाल बचे. स्थानीय लोगों की मानें तो मंच पर भीड़ अधिक होने के कारण टूटा है.
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवपाल यादव के साथ मंच पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद हैं. उनके साथ ही सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा भी मौजूद थे. यह जनसभा जलालपुर में हो रही थी, जिसका वीडियो सामने आया है.
अखिलेश यादव की रैली में भी हुई घटना
हालांकि इस घटना में खबर लिखे जाने तक कोई घायल नहीं बताया जा रहा है. लेकिन बीते कुछ दिनों के दौरान सपा की रैलियों में भगदड़ और भीड़ की चर्चा सुर्खियों में बनी हुई है. मंगलवार को ही लालगंज में अखिलेश यादव की रैली में भगदड़ हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठी चार्ज की. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
इससे पहले प्रयागराज में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त रैली हुई थी. इस रैली के दौरान भी भगदड़ हुई और फिर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा था. बता दें कि छठवें और सातवें चरण के दौरान राज्य में कुल मिलाकर 27 सीटों पर वोटिंग होने वाली है. जबकि बीते पांच चरणों में 53 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है.
(योगेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)