UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अपने पूराने अंदाज में नजर आने लगे हैं. उन्होंने बीजेपी (BJP) के खिलाफ सपा के लिए मोर्चा बंदी भी शुरू कर दी है. इसका संकेत सपा नेता ने बीते दिनों में कई बार दिया है.
शिवपाल यादव ने अपने हालिया बयान में कहा, "अफजाल अंसारी के लिए भी पार्टी के दरवाजे खुले हैं." ये बात सपा नेता ने बलिया में एक मागंलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कही थी. उन्होंने कहा, "दोनों मुस्लिम भाईयों पर बहुत ज्यादती हुई है. मुसलमान भाइयों पर जो ज्यादती हुई है, चाहे आजम हों इरफान सोलंकी हों अफजाल जैसे लोग हों. अफजाल तो हमारी पार्टी में कभी रहे नहीं वो तो हमेशा बीजेपी का जहां सपोर्ट रहा उसी में रहे. तब तो कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब तो सरकार बनाते रहे."
अंसारी परिवार के लिए खुले दरवाजे
शिवपाल यादव से जब पूछा गया कि क्या अफजाल अंसारी के लिए भी दरवाजे खुले हैं? तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल खुले हैं. इससे पहले अपर्णा यादव के सपा में शामिल होने पर कहा चाचा शिवपाल ने कहा था, "वह परिवार की बहू हैं और परिवार के सुख-दुख में हमेशा शरीक होती हैं." जबकि वरुण गांधी के सपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा, "बीजेपी की भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए जो भी आना चाहे , उसका स्वागत है."
ऐसे में बीजेपी के विरोधियों और पार्टी में नाराज चल रहे नेताओं के लिए शिवपाल यादव ने सीधे तौर पर सपा के दरवाजे खोल दिए हैं. उन्होंने बीजेपी के खिलाफ जमकर जुबानी हमले कर रहे वरुण गांधी को अपने बयान के जरिए संदेश दिया है. इसके अलावा अपर्णा यादव को भी परिवार में वापस आने का संदेश दिया है. शिवपाल यादव ने इन बयानों ने बीते दिनों में बीजेपी खेमें में टेंशन भी बढ़ा दी है.