Caste Census In India: बिहार में हुए जातीय सर्वे (Caste Survey) के बाद जातीय जनगणना को लेकर पूरे देश की सियासत गरमाई हुई है. 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) समेत कई राजनीतिक दल इसका समर्थन कर रहे हैं. वहीं अब इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. शिवपाल यादव ने सोमवार को साफ कहा कि उनकी पार्टी इसका पूरी तरह से समर्थन करती है और अगर यूपी में सपा की सरकार बनती है तो जिस तरह से बिहार में जातीय सर्वे हुआ उसी तरह यूपी में भी जातीय गणना कराई जाएगी. 


शिवपाल यादव सोमवार को कन्नौज जनपद पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बात की. पत्रकारों ने जब उनसे जातीय जनगणना को लेकर सवाल किया तो सपा नेता ने कहा, "समाजवादी पार्टी तो हमेशा चाहती है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए, जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी तब तक सभी वर्ग के लोगों को ठीक से आरक्षण नहीं मिल सकता है. इसलिए बीजेपी इससे भाग रही है. जैसे ही समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, वैसे ही जातीय गणना कराई जाएगी, जैसे बिहार में जातीय गणना कराई गई है, उसी तरह यूपी में भी जातीय गणना होनी चाहिए. " 



अखिलेश यादव को लेकर ये कहा


शिवपाल यादव से जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जहां से चुनाव लड़ना चाहें वहां से लड़ें. हालांकि हमारी तो इच्छा और समझ है कि वह कन्नौज से चुनाव लड़ें. हम तो प्रचार भी करेंगे, अभी से नवंबर से प्रचार करना भी शुरू कर देंगे. 


जातीय जनगणना कराये जाने की मांग


दरअसल बिहार में जातीय सर्वे के आंकड़े सामने आने के बाद विपक्षी दल लगातार देश में जातीय जनगणना कराये जाने की मांग कर रहे हैं. इन दलों का मानना है कि जातीय गणना सामने आने के बाद ही आरक्षण को सही तरीके से लागू किया जा सकता है. वहीं बीजेपी इसे जातीय राजनीति से जोड़ रही है और इसके पक्ष में नहीं है. 


Lok Sabha Elections 2024: यूपी की सियासत में 'चौधरी परिवार' की बहू की होगी एंट्री? RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किया सबकुछ साफ