Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सपा (SP) और कांग्रेस (Congress) के बीच तल्खियां के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या एमपी में हुए अपमान का बदला समाजवादी पार्टी यूपी में कांग्रेस से लेगी. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी इस बात को कह चुके हैं. ऐसे में कयास लग रहे है कि सपा अमेठी (Amethi) में कांग्रेस या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार सकती है, जिस पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. 


सपा नेता शिवपाल यादव रविवार को अमेठी पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी पत्रकारों से खुलकर बात की. सपा नेता से जब ये सवाल किया गया कि क्या 2024 में सपा अमेठी से अपना उम्मीदवार उतार सकती है तो शिवपाल ने इस पर बड़ी बात कह दी. 


राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी सपा
अमेठी से उम्मीदवार उतारने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि, 'ये हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा, कहां से किसको उतारना है और किसको नहीं है. अभी समय है, अभी इसपर विचार विमर्श होगा. उसके बाद चाहे तो प्रत्याशी भी उतारा जाएगा.' वहीं जब उनसे इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "हमारी पूरी तरह से राय है कि भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए 'इंडिया' गठबंधन जो बना है वो मजबूत हो. 


स्मृति ईरानी पर भी साधा निशाना
शिवपाल यादव ने इस दौरान अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा और कहा कि इस बार जनता उनकों यहां से हराकर भेजेगी. सपा नेता ने कहा, "उनके (स्मृति ईरानी) बारे में तो आप लोगों को ज्यादा पता होगा, यहां की जनता को पता है उनके बारे में.. और मुझे तो लग रहा है यहां का जो माहौल मैंने देखा है. उससे तो लगता है कि यहां की जनता उन्हें हरा कर ही भेजेगी." 


आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी नाराज हो गए थे. इस दौरान दोनों दलों के बीच तीखी बयानबाजियां भी हुई. जिसके बाद अखिलेश यादव ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताते हुए कहा था कि अच्छा हुआ कांग्रेस का चाल चरित्र पहले ही पता चल गया. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि जैसा उनके साथ एमपी में हुआ कांग्रेस के साथ यूपी में भी वैसा ही होगा. 


UP Politics: सीएम योगी बोले- मेरी भी प्रबल इच्छा थी कि मैं इस कलंक को लोगों पर..., जानिए क्यों दिया ये बयान