(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shivpal Yadav News: धरने पर बैठे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से जुड़ा है मामला
Etawah News: इटावा में सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत 600 संविदाकर्मियों को निकालने के विरोध में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव धरने पर बैठ गए हैं.
Etawah News: इटावा में सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत 600 संविदाकर्मियों को निकालने के विरोध में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव धरने पर बैठ गए हैं. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत 600 संविदा कर्मचारियों को निकाले जाने को लेकर प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने पुत्र प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव के साथ संविदा कर्मचारियों के समर्थन में कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठे.
इस दौरान शिवपाल सिंह का दर्द भतीजे अखिलेश को लेकर एक बार फिर छलक पड़ा. बिना नाम लिए अखिलेश यादव को सैफई की दुर्दशा का जिम्मेदार बताया. वहीं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह ने कहा, 'बताओ अगर अपनी सरकार होती तो हम लोगों को यह दिन न देखना पड़ता.' शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वे जल्द ही इस मामले को लेकर सीएम योगी से मुलाकात करेंगे. यह यूनिवर्सिटी मुलायम सिंह यादव का सपना था और वे इस बर्बाद होते नहीं देख सकते.
शिवपाल सिंह यादव ने कही ये बड़ी बात
शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा, 'सरकार क्यों नहीं बनी सबको पता है, हमने तो एक ही सीट पर तसल्ली कर ली थी फिर भी वो सरकार न बना पाए तो मैं क्या करूं. अगर हमें जिम्मेदारी ही दे देते तो हर मंडल में एक- एक ही सीट दे देते और एक हेलीकॉप्टर दे देते तो हर विधानसभा में 20 हजार वोट बढ़ जाते.'
सीएम योगी से कर सकते हैं मुलाकात
शिवपाल यादव ने सैफई यूनिवर्सिटी की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी नेताजी का सपना है और हम इस को बर्बाद नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें-