UP: शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की चर्चा के बीच ओवैसी की पार्टी ने साधा सपा पर निशाना, कही ये बड़ी बात
यूपी में चुनाव नतीजे घोषित हो चुके हैं. वहीं विपक्षा पार्टियां अब एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं.बता दें कि सपा द्वारा शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की चर्चा के बीच ओवैसी ने निशाना साधा है.
प्रयागराज: यूपी में चुनाव नतीजों के बाद विपक्षी पार्टियों में आपस में घमासान शुरू हो गया है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की चर्चा के बीच असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने चुटकी ली है.
शिवपाल यादव की बजाय आजम खान को बनाते विपक्ष का नेता- AIMIM
दरअसल, एआईएमआईएम (AIMIM) ने प्रयागराज (Prayagraj) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को वोट लेते वक्त मुसलमान याद आ रहे थे, लेकिन जब पद देने की बात आई तो वह परिवार से आगे नहीं बढ़ सके. उन्हें चाहिए था कि वह शिवपाल यादव के बजाय आजम खान (Azam Khan) को विपक्ष का नेता बनाते.
आजम खान AIMIM में हो जाएं शामिल- एआईएमआईएम नेता
AIMIM नेता और इलाहाबाद दक्षिणी सीट से कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले मोहम्मद फरहान ने सपा नेता आजम खान से अपील की है कि वह समाजवादी पार्टी छोड़ कर एआईएमआईएम (AMIM) में शामिल हो जाए. उन्होंने कहा है कि आजम खान अगर एआईएमआईएम में शामिल हो जाते हैं तो यहां उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा. एएमआईएम नेता फरहान ने आरोप लगाया है कि कि समाजवादी पार्टी ने इस बार मुसलमानों को गुमराह करते हुए उनसे वोट ले लिया.
ये भी पढ़ें
Yogiraj-2 : होली के बाद 20-21 मार्च को शपथ ले सकती है योगी आदित्यनाथ की सरकार, इतने लोगों को बनाया जा सकता है मंत्री