UP Politics: शिवपाल यादव ने यूपी विधानसभा सदस्य के रूप में ली शपथ, जसवंतनगर सीट से जीते थे चुनाव
प्रगतिशित समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बुधवार को विधानसभा में उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया.
![UP Politics: शिवपाल यादव ने यूपी विधानसभा सदस्य के रूप में ली शपथ, जसवंतनगर सीट से जीते थे चुनाव Shivpal Yadav took oath as a member of the UP Legislative Assembly UP Politics: शिवपाल यादव ने यूपी विधानसभा सदस्य के रूप में ली शपथ, जसवंतनगर सीट से जीते थे चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/7fb98bad84e2cfbc9406dd3216005497_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: प्रगतिशित समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बुधवार को विधानसभा में उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया. उन्होंने यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हों जीत मिली थी.
इससे पहले शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. उनका कहना था कि उन्हें इस बैठक में नहीं बुलाया गया था. वहीं, सपा की एक और बैठक में वे शामिल नहीं हुए थे. बताया गया कि वे भरथना तहसील के नगला गांव में हो रही भागवत कथा में शामिल हैं. ऐसे में वो सपा के गठबंधन दलों की मीटिंग में शामिल नहीं रहे.
शिवपाल यादव ने कही थी ये बड़ी बात
शिवपाल यादव ने कहा था, "मुझे बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैंने सपा नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. इन परिस्थितियों में मेरा विधायक दल की बैठक में जाना सही नहीं होगा."
शिवपाल ने कहा था, "मैंने हमेशा कहा है कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसके अनुसार काम करूंगा, लेकिन मुझे विधायक दल की बैठक के लिए नहीं बुलाया गया, हालांकि मैं समाजवादी पार्टी से विधायक हूं."
ये भी पढ़ें :-
Yogi 2.0 cabinet: यूपी में योगी आदित्यनाथ ने बांटे मंत्री पद, गृह समेत 34 विभाग अपने पास रखे, एक मात्र मुस्लिम चेहरे को दी ये जिम्मेदारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)