UP Rajya Sabha Polls 2024: उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए मतदान 9 बजे शुरू होगा. इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने बागियों को चेतावनी दी है.  राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, 'वे लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीते थे. अगर ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा.'


इसके अलावा सपा नेता राजेन्द्र चौधरी  ने कहा कि जो भी धोखा देगा अपनों को धोखा देगा. जनता देख रही है क्या हो रहा है.  समाजवादी पार्टी नेता राजेन्द्र चौधरी ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, 'चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए. सत्ता का दुरुपयोग जो लोग करेंगे वे लोकतंत्र के हितैषी नहीं है. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नेता हैं, जो भी धोखा देगा वह अपनों को धोखा देगा.'


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, 'हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे. जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं.भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे चले(भाजपा की तरफ) जाएंगे.'



Rajya Sabha Election: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बताया कौन सपा विधायक करेंगे BJP को वोट


ब्रजेश पाठक बोले- जीतेंगे सारे प्रत्याशी, कांग्रेस ने भी खोले पत्ते
वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी के 8 प्रत्याशी जीतेंगें. विधायकों का आर्शीर्वाद बीजेपी को है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, 'भाजपा को सभी विधायकों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है. हमारे आठों प्रत्याशी जीतेंगे.'


इसके अलावा यूपी कांग्रेस के सह प्रभारी धीरज गुर्जर विधायक वीरेंद्र चौधरी को लेकर सुबह दिल्ली से लखनऊ पहुंचे हैं.  उनका कहना है कि मोना मिश्रा और वीरेंद्र चौधरी समाजवादी पार्टी उम्मीदवार को वोट करेंगे. कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना गठबंधन धर्म निभायेगी. हम और हमारे साथी वीरेन्द्र चौधरी सपा को वोट करेंगें वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि हमलोग गठबंधन धर्म निभायेंगें.