पीलीभीत, एबीपी गंगा। पूरे देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉक डाउन लागू कर सुरक्षा बरती जा रही है। लेकिन बीते रविवार को पीलीभीत के थाने में थानाध्यक्ष की मैरिज एनिवर्सरी की शानदार पार्टी देकर खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गयीं। थाने के भीतर दावत देकर पार्टी मनाई गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में जब जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो जांच का हवाला देते हुए कार्रवाई की बात कह कर कैमरे से बचते नजर आए।


थाने में बाकायदा टेंट और कुर्सियों का इंतजाम किया गया था। थानाध्यक्ष हरिशंकर वर्मा की वैवाहिक वर्षगांठ की पार्टी का इंतजाम किया गया था। जी हां, आपने कहावत में सुना ही होगा जब सैया भए कोतवाल तब डर काहे का। पीलीभीत की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। रविवार की शाम थानेदार की मैरिज एनिवर्सरी को सभी पुलिस कर्मियों से लेकर नेता गणों ने खूब जमकर थाने के अंदर पार्टी का आयोजन किया। करीब डेढ़ सौ से 200 लोग इकट्ठे होकर मुर्गा, पनीर के साथ दारू पार्टी की और जिले के जिम्मेदार अफसरों को जरा भी भनक तक नहीं लगी। जब थानेदार साहब की देर रात हुई पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तो पुलिस महकमे के कप्तान ने जांच का हवाला देते हुए कार्रवाई की बात कहते नजर आए।


टेंट कारीगर ने बताया कि थाने से एक दीवान का आदेश था कि थानेदार साहब के यहां एक कार्यक्रम का आयोजन है, टेंट का सामान भिजवा दो। बेचारा टेंट मालिक ने जल्द ही सामान भिजवा कर सामियाना लगवा दिया और थानेदार साहब की पार्टी का आयोजन भी हुआ पार्टी में सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गई।


भले ही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अपने परम पूज्य पिता की अंतिम संस्कार में जाने से मनाकर दिया हो। पूरे प्रदेश में सैकड़ों शादियों को स्थगित कर दिया हो और अगर किसी ने शादी करने की हिम्मत भी की तो यही खाकी पुलिस ने थाने में बंद कर कार्रवाई कर दी। लेकिन साहब सीएम हो या फिर यूपी के डीजीपी बड़ा तो थाने का दरोगा ही होता है। थानेदार साहब की मैरिज एनिवर्सरी और रंग न जमे ये भला कैसे हो सकता है। सरकार ने जनता के लिए लॉक डाउन किया है। पुलिस के थानेदार को भला कौन रोकेगा।