नई दिल्ली, एबीपी गंगा। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है तो दर्शकों की निगाहें टेलीविजन स्क्रीन पर थम जाती है। खास बात है कि वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हार ही नसीब हुई है। साल 2003 में भारत-पाक के बीच खेला गया मैच आज भी क्रिकेट फैन्स की यादों में है। उस मैच में सचिन तेंदुलकर ने शानदार 98 रनों की पारी खेली थी। इसी मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने खुलासा किया है। शोएब अख्तर ने बताया कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना क्यों करना पड़ा। शोएब अख्तर ने ये माना है कि पाक टीम 1 मार्च 2003 को दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले गए मैच में भारत को हरा सकता था।


यू ट्यूब चैनल में एक वीडियो में अख्तर ने खुलासा किया कि उनकी खराब फिटनेस और वकार युनूस की खराब कप्तानी की वजह से पाकिस्तान 274 जैसे लक्ष्य को भी नहीं बचा पाया। शोएब अख्तर ने उस मैच को अपने करियर का सबसे खराब अनुभव बताया है। शोएब ने बताया कि उस मैच से से पहले वाली रात में उनके बाएं घुटने में चार एंजेक्शन लगे थे। जिसकी वजह से उनका पैर सुन्न हो गया था। पैर सुन्न हो जाने की वजह से वो ठीक से गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे थे। शोएब ने वीडियो में बताया कि उनके घुटने में पानी भर जाता था और इंजेक्शन के जरिए पानी को बाहर निकाला जाता था।


शोएब ने आगे कहा, 'अपनी पारी खत्म होने के बाद मैं साथी खिलाड़ियों को बताया कि हमने शायद 30 से 40 रन कम बनाए। हालांकि, यह सुनकर साथी खिलाड़ी मुझपर चिल्लाए और पूछा कि क्या 273 रन भी काफी नहीं है।' टीम के खिलाड़ियों ने तब कहा था कि हम भारत को ऑल आउट कर देंगे। हालांकि, मुझे पता था कि पिच बैटिंग के लिए अच्छी है और दूसरी पारी में भी ये ऐसी रहेगी।


'जब हमने गेंदबाजी शुरू कि तो मैंने देखा कि मेरा बायां घुटना सुन्न हो गया है। इसकी वजह से मैं ठीक से गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था। सचिन ने मुझे काफी अच्छ तरीके से खेला था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि कैसे विकेट लेकर मैं टीम को ब्रेक थ्रू दिलाऊं। दुर्भाग्यवश, कप्तान वकार ने मुझसें गेंदबाजी ले ली। मुझए बाद में गेंदबाजी दी गई और मैंने सचिन को 98 रन पर आउट कर दिया। हालांकि उस वक्त मैच इंडिया की झोली में जा चुका था। मुझे आज भी इसका पछतावा होता है। अगर हम कुछ और रन जोड़ पाते तो ये मैच जीत जाते।'