Rama Navami 2022: रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा, कन्या पूजन और भव्य भंडारे का भी हुआ आयोजन
Raebareli News: रायबरेली में रामनवमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य भक्तजनों ने भव्य शोभायात्रा निकाली. जिसे रोककर लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की.
![Rama Navami 2022: रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा, कन्या पूजन और भव्य भंडारे का भी हुआ आयोजन Shobha Yatra by Vishva Hindu Parishad in Raebareli Parsadepur on the occasion of Rama Navami ann Rama Navami 2022: रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा, कन्या पूजन और भव्य भंडारे का भी हुआ आयोजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/425eb8254e7f3171f42c572d80401630_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raebareli Chaitra Navratri: रायबरेली (Raebareli) में रामनवमी (Rama Navami) के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) सहित अन्य भक्तजनों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली. जिसे रोककर लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की. मां काली का तांडव नृत्य इस शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा और जिले में रामनवमी के पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. मां दुर्गा के मंदिरों में कन्या पूजन और भोज का आयोजन हुआ. परशदेपुर (Parsadepur) में शोभा यात्रा तो अन्य मंदिरों में कन्या भोज का आयोजन संपन्न हुआ.
कहां से कहां तक निकली यात्रा
परशदेपुर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामनवमी के शुभ अवसर पर भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली गई. जो महावीरन भीटा हनुमान मंदिर से चलकर साकेत नगर, जिल्ला बाजार, मुख्य चौराहा ,दासी टोला, माता मेढुरिन मंदिर होते हुए रम सगरा के हनुमान मंदिर में समापन किया गया. शोभायात्रा के साथ डीजे की धुन पर भक्तगण जमकर थिरके. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी शोभायात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
भंडारे का भी हुआ आयोजन
कोई अनहोनी या अराजकता का माहौल पैदा ना हो इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल शोभायात्रा के साथ मौजूद रहा. जगह-जगह शोभायात्रा को रोककर लोगों ने पुष्प वर्षा की. पूजन और दर्शन करने के बाद शोभा यात्रा को आगे बढ़ाया. अंत में भगवान राम की शोभा यात्रा को हनुमान मंदिर पर जाकर समाप्त किया गया और वह एक भव्य भंडारे का भी आयोजन हुआ.
ये भी पढ़ें:
Bijnor News: मूक बधिर युवती को अकेला पाकर पड़ोस के तीन दरिंदो ने किया रेप, एक को गांव वालों ने दबोचा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)