Shodashi Rites in Prayagraj: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) का षोडशी संस्कार प्रयागराज में किया जा रहा है. बाघंबरी मठ (Baghambari Math) में आस्था और श्रद्धा के साथ षोडशी संस्कार पूरा किया जा रहा है. षोडशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से तमाम संत-महात्मा बाघंबरी मठ में जुटे हुए हैं. इस खास मौके पर महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी के तौर पर उनके शिष्य बलबीर गिरि की चादर पोशी भी होगी.


उधर, महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी से पहले ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को लेकर अखाड़ों के बीच महाभारत छिड़ गई है. पहले वैष्णव अखाड़ों ने इस पद पर अपना दावा किया तो अब संन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े जूना ने अध्यक्ष पद खुद को दिए जाने की मांग जोर-शोर से उठा दी है.


जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि ने साफ तौर पर कहा है कि अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष पद अभी तक जूना अखाड़े को कभी नहीं मिला है, इसलिए इस बार यह जूना अखाड़े को ही मिलना चाहिए. उनके मुताबिक जल्द होने वाली परिषद की बैठक में इस मांग को जोर-शोर से उठाया जाएगा. हालांकि अगर निरंजनी अखाड़ा के लोग इस पर अपना दावा करेंगे तो जूना अखाड़ा समर्थन देने पर विचार कर सकता है. उनके मुताबिक वैष्णव अखाड़े के महंत ज्ञान दास पहले कई सालों तक अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. ऐसे में उसकी दावेदारी में कोई दम नहीं है.



ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri Violence: प्रियंका गांधी की रिहाई के लिए सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


लखीमपुर हिंसा: संजय सिंह ने ट्वीट किया वीडियो, किसानों को कुचलती दिख रही हैं दो SUV, ड्राइवर का चेहरा साफ नहीं