Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों से पुलिस (UP Police) की पूछताछ जारी है. वहीं इस हत्याकांड के आरोपी लवलेश तिवारी की पहली तस्वीर सामने आई है. इसके अलावा लवलेश तिवारी के पिता और भाई का भी बयान आ गया है. अब तक की पूछताछ में पुलिस ने कई खुलासे हुए हैं, आरोपियों ने इस हत्याकांड की वजह भी बताई है.


गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारने वाले शूटर लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी ने कहा, "हमें कोई जानकारी नहीं की वह वहां कैसे पहुंच गया और हमें इससे कोई मतलब नहीं है. यह प्रयागराज में कब से है हमें नहीं पता. यह आखिरी बार 7-8 दिन पहले आया था." जबकि सूत्रों का दावा है कि लवलेश तिवारी बांदा का जिसने अतीक और अशरफ की हत्या की है. परिवार वालों ने बहुत पहले ही उससे संबंध तोड़ दिए थे. अपराध और नशे कि आदत की वजह से परिवार ने संबंध तोड़ा था.


Atiq Ahmad Killed: प्वाइंट ब्लैंक शूट से लेकर पुलिस के फ्लैगमार्च तक... जानें अतीक अहमद हत्याकांड के बाद अब तक क्या-क्या हुआ?


छोटे भाई ने क्या कहा?
लवलेश तिवारी के छोटे भाई सर्वेश तिवारी ने कहा, "वो नशा बहुत करते थे, घर पर बहुत कम आते थे. करीब एक हफ्ते पहले आखिरी बार घर आए थे. मुझे यूट्यूब से कल की घटना की जानकारी मिली. हमें बिल्कुल अंदेशा नहीं था कि ऐसा होगा. नेचर तो उनका ठीक ठाक था, लेकिन नशा ज्यादा करते थे. वो अपने बारे में कुछ नहीं बताते थे कि कहां जा रहे हैं, कहां से आ रहे हैं. रात के 12-1 बजे भी घर आते थे."


बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद और अशरफ अहमद की शनिवार देर रात हत्या कर दी गई थी. जबकि उमेश पाल की हत्या बीते 24 फरवरी को हुई थी. तब उमेश पाल हत्याकांड में के दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए थे.