Film on Chauri Chaura Case: गोरखपुर (Gorakhpur) की ऐतिहासिक धरती पर इतिहास एक बार फिर जीवंत होने जा रहा है. ऐतिहासिक चौरीचौरा कांड पर ‘1922 प्रतिकार चौरीचौरा’ (1922 Pratikar Chauri Chaura) फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रविकिशन (Ravikishan) मुख्य भूमिका (Lead Role) में नजर आएंगे. हालांकि रांची में होने के बावजूद उन्होंने फिल्म के मुहूर्त पर अपनी शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि, चौरीचौरा को कांड न कहकर प्रतिकार कहना सही है. जिसमें अंग्रेजों के खिलाफ क्रांतिकारियों के साथ आमजन का गुस्सा फूट पड़ा था. जिस प्रतिकार ने आजादी के आंदोलन को नई दिशा दी.
फिल्म की शूटिंग का मुहूर्त हुआ
गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में ‘1922 प्रतिकार चौरीचौरा’ फिल्म की शूटिंग का मुहूर्त हुआ. इस अवसर पर फिल्म के निर्माता रवि शंकर खरे ने कहा कि ये फिल्म चौरीचौरा में शहीद हुए क्रांतिकारियों के बलिदान को लोगों तक पहुंचाने के लिए बना रहे हैं. इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर अभिक भानु ने कहा कि एक साल से इस फिल्म पर काम चल रहा है. चौरीचौरा को प्रतिकार के रूप में देखना चाहिए. चौरीचौरा शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ये अपील की थी.
इसे कांड नहीं क्रांति के रूप में देखा जाए
डायरेक्टर अभिक भानु ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चौरीचौरा को कांड के रूप में नहीं याद करने की अपील की है. इसे क्रांति के रूप देखा जाए. उन्होंने बताया कि, गोरखपुर के सांसद रविकिशन इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में हैं. गोरखपुर और यूपी के बहुत से कलाकार इस फिल्म में हैं. उन्होंने कहा कि यहां के क्रांतिकारियों के साथ मदन मोहन मालवीय और अन्य महापुरुषों के योगदान के बारे में लोग नहीं जानते थे. उन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने से लोग इस फिल्म के माध्यम से भी उनके योगदान को जान सकेंगे.
रविकिशन ने दी शुभकामना
गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रविकिशन ने बताया कि वे रांची में हैं. लेकिन वे पूरी टीम को शुभकामना देते हैं. उन्होंने भेजे गए वीडियो संदेश में कहा कि चौरीचौरा की घटना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल के करीब है. उन्होंने कहा कि ये ऐसा आंदोलन और क्रांति हुई, जिन्हें देश भूल नहीं सकता है. ये ऐसे लड़ाका हुए, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ ऐसा मूवमेंट चलाया.
रविकिशन ने कहा- ये प्रतिकार था
रविकिशन ने कहा कि चौरीचौरा को कांड न कहकर प्रतिकार और क्रांति का नाम दिया, ये बहुत अच्छा है. वे खुद भी अहीर भगवान जी की मुख्य भूमिका में हैं. जितने भी कलाकार और रंगकर्मी आए हैं, उन्हें वे शुभकामना देते हैं. फिल्म सिटी का जो सपना है, उसकी शुरुआत हो गई है. इससे अनगिनत लोगों को रोजगार मिलेगा. उनका भी सपना है कि यहां के लोगों को रोजगार मिले और यहां पर इंडस्ट्री बने.
ये भी पढ़ें.
UP Crime News: मुरादाबाद में सनसनीखेज हत्याकांड, देवर ने भाभी पर चाकू से किये ताबड़तोड़ वार, मौत