मसूरी. कश्मीरी हिंदुओं पर बन रही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग मसूरी में चल रही है. मसूरी के कई हिस्सों में फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग हो रही है. अभिनेता अनुपम खेर के साथ देहरादून की बाल कालाकर चाहत ने भी कई सीन फिल्माये. मसूरी के छावनी परिषद के कई क्षेत्रों में शूटिंग की गई जिसमें घर पर बैठा कश्मीरी पंडित, कश्मीरियों पर हमला होने के बाद उनकी मदद के लिए दिए जा रहे राशन जैसे शॉट फिल्माये गए.


मसूरी में बन रहा कश्मीर के लाल चौक का सेट
बता दें कि मसूरी के गांधी चौक पर कश्मीर के लाल चौक का सेट बनाया जा रहा है. मसूरी के सबसे व्यस्त चौक पर फिल्म की शूटिंग होने पर पुलिस प्रशासन द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों को परेशानी ना हो और शूटिंग भी आराम से हो जाए. इसको लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है.


सीएम रावत के प्रयासों की सराहना
मसूरी के पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की सोच का ही आज परिणाम है कि आज उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कई शूटिंग चल रही है जिसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ युवाओं को भी मिल रहा है.


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से मसूरी में ही फिल्म कान्क्लेव कराया गया था, जिसमें बॉलीवुड के साथ कई फिल्म जगत के कलाकार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने शिरकत की थी. मुख्यमंत्री ने सभी को विश्वास दिलाया था कि उत्तराखंड में वह शूटिंग करें. यहां पर उनको हर प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी. सीएम की अपील के बाद उत्तराखंड में बॉलीवुड के कलाकार शूटिंग के लिए आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें:



पीएम मोदी ने कहा- AMU कैंपस में मिनी इंडिया नजर आता है, ये यूनिवर्सिटी देश की धरोहर है


2022 चुनाव: यूपी में AAP की आमद से पहले सियासी नफा-नुकसान की चर्चा शुरू