कानपुर, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री के कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन का ऐलान किया गया। देश की जनता इसका पालन भी कर रही है लेकिन देश के कई हिस्से से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आ रही हैं। लोग लॉक डाउन का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। अगर बात कानपुर की करें तो कानपुर में प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। लोग छूट के समय बिना वजह ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। इन्हीं सबके बीच कानपुर में जागरूकता फैलाने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां दुकानदार ने सोशल डिस्टैसिंग बनाये रखने के लिए अपनी दुकान के बाहर एक - एक मीटर की दूरी पर सफेद गोले बना दिये हैं, जिससे कि एक दूसरे से दूरी बनी रहे और लोग कोरोना के संक्रमण से बच सकें।


कानपुर में लॉक डाउन के दूसरे दिन भी लोग पूरी तरह से पालन करते नहीं दिख रहे हैं। लोग बेवजह बाहर निकल रहे हैं और साथ ही साथ दुकानों में भीड़ के रूप में इकट्ठा हो रहे हैं। सामान खरीदते समय लोग दूरी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रख रहे हैं। ऐसे में कानपुर के एक दुकानदार ने एक अच्छी पहल करते हुये लोगों को जागरूक किया। संक्रमण को रोकने के लिए दुकान के बाहर भीड़ न हो, इसके लिए एक एक मीटर की दूरी पर सर्कल बना दिये हैं, जिससे कि खरीददारी करने वाले उचित दूरी बनाए रखे। यही नहीं लोग इसका पालन भी करते नजर आ रहे हैं।


इससे पहले कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 21 दिनों के लॉक डाउन के दूसरे दिन भी कानपुर के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा सुबह 4 से 11 के वक्त जरूरी सामान की दुकान खोले जाने के वक्त सड़कों पर जाम की स्थिति बनती दिख रही है। कानपुर में कई लोग प्रशासन के दिशा निर्देशों का मजाक बना रहे हैं।


पूरे दिन घरों में रहने के बाद 4 घंटे की छूट के समय लोग तफरी करने और एन्जॉय करने के लिए बेवजह ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। प्रशासन की होम डिलीवरी की व्यवस्था अभी शुरू नहीं हो पाई है। लोग बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।