प्रतापगढ़, एजेंसी। प्रतापगढ़ जिले के थाना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौखाड़ी धारुपुर गांव में चाय की दुकान चलाने वाले श्याम लाल वर्मा की बुधवार रात को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि, 'श्याम लाल वर्मा (46) गांव के निकट ही चाय की दुकान चलाता था । बुधवार रात जब वह दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी । गंभीर रूप से घायल वर्मा को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'
पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर राजेन्द्र, सरोज सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।