मेरठ. कोरोना काल में किये गए लॉकडाउन के कारण देश में मंदी का माहौल है. मंदी के समय में लोगों को अपने कारोबार के फिर चलने की उम्मीद जगी है. नवरात्रि के मौके पर लोगों को उम्मीद है कि उनका जो कारोबार इस कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहा था. वह धीरे-धीरे अब पटरी पर आएगा और उन्हें नए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे.


नवरात्रि के मौके पर बाजार में रौनक
नवरात्रि के मौके पर बाजारों में भी रौनक देखी जा रही है. मंदिरों के बाहर छोटी दुकान लगाने वाले दुकानदार भी बेहद खुश हैं. श्रद्धालु मंदिर या फिर अपने घरों के लिए इन दुकानों से पूजा का सामन खरीद रहे हैं. मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित गोल मंदिर के बाहर भी अस्थाई दुकानदारों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली. इसके अलावा कुछ लोग यहां छोटे-छोटे रोजगार करते भी नजर आए. कोई आम की पत्ती बेचकर 200 रुपये कमा चुका है तो कोई गाय के गोबर से बने कंडे बेचकर रोजगार अपने लिए पैसे जोड़ रहा है.


आज से शुरू हो रहा है नवरात्रि का पर्व
9 दिनों तक मनाए जाने वाला नवरात्रि का पर्व आज से आरंभ हो गया है. पंचांग के अनुसार 17 अक्टूबर यानी आज से आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है. इसी कारण इस नवरात्रि को लोगों को इंतजार रहता है.


ये भी पढ़ें:



Navratri 2020: मेरठ के मंदिरों में सुबह से लगा भक्तों का तांता, मां के दर्शन कर मांग रहे मुरादें


प्रयागराज: नवरात्रि पर भी कोरोना संक्रमण का असर, घरों में ही पूजा कर रहे श्रद्धालु, मंदिरों में भीड़ कम