Namo Bharat Stations News Today: नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. आरआरटीएस के स्टेशनों पर आप शॉपिंग भी कर सकेंगे, बैंकिंग की भी सुविधा मिलेगी और खानपान का भी आनंद ले सकेंगे. ये सुविधा आरआरटीएस के स्टेशनों के प्रवेश की तरफ से और निकास के क्षेत्र में उपलब्ध हो सकेगी. यानि साफ है कि यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है, जिससे यात्री आकर्षित हो सकें.


नमो भारत यात्रियों की उम्मीदों पर खरा उतर रही है. अब नमो भारत के स्टेशनों पर और बेहतर सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है. एनसीआरटीसी ने पहले चरण में साहिबाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के लिए निविदाएं आमंत्रित की है और एनसीआरटीसी की वेबसाइट पर ये निविदाएं उपलब्ध है. ये काम पूरा होने के बाद नमो भारत के स्टेशनों के पास आप आसानी से खरीदारी कर सकेंगे. कई ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम भी खुलेंगे. आपको बैंकिंग की बेहतर सुविधाएं भी देने की तैयारी है. इसी के साथ खानपान का बेहतर इंतजाम होगा और कई बड़ी फूड चेन आपको भविष्य में नमो भारत के स्टेशनों पर नजर आ सकती हैं.


अब तक 10 लाख यात्रियों ने किया सफर


नमो भारत ट्रेनों में अब तक 10 लाख यात्रियों ने सफर किया है. इसको लेकर एनसीआरटीसी बेहद उत्साहित है. अधिकारियों का दावा है कि आने वाले समय में ये आंकड़ा और बढ़ेगा, क्योंकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है. उनका सफर बिना टेंशन के सुहावना हो रहा है. यही वजह है कि 10 लाख यात्रियों ने नमो भारत में अब तक सफर किया है और ये आंकड़ा छोटा नहीं काफी बड़ा भी है और उत्साहित करने वाला भी.


यूं तो दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर 82 किलोमीटर का है, लेकिन फिलहाल नमो भारत अभी 34 किलोमीटर के सेक्शन पर दौड़ रही है. अभी तक नमो भारत का सफर साहिबाबाद से लेकर मोदीनगर साउथ तक चल रहा है. इसमें उम्मीद है कि जल्द ही मेरठ साउथ तक भी नमो भारत दौड़ने वाली है, जिसके बाद ये सेक्शन 42 किलोमीटर का हो जाएगा. इसी के साथ ही बैंकिंग, खानपान और खरीदारी की सुविधा मिलने से यात्रियों को और भी फायदा होगा.


ये भी पढ़ें: बाराबंकी ने 52 सीटों को पीछे छोड़ा, 2019 का रिकॉर्ड भी तोड़ा, जानें- कहां हुआ कितना मतदान