Shopes Closed in Ayodhya: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण (Sri Ram Janmbhoomi Mandir) के साथ ही श्रद्धालुओं (Devotees) की संख्या भी बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में अयोध्या की सड़कों और बुनियादी ढांचे (Ayodhya Roads and structure) को दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है. इसी तैयारी के तहत राम जन्मभूमि की ओर जाने वाली सड़क समेत अयोध्या की सभी प्रमुख सड़कों को चौड़ा किया जाना है, लेकिन अब इसको लेकर व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को अयोध्या में लगभग सभी दुकानें बंद हैं और आलम यह है कि, दूरदराज से दर्शन के लिए आ रहे दर्शनार्थियों को प्रसाद तक नहीं मिल पा रहा है.


सड़कों के चौड़ीकरण से 700 दुकानदार प्रभावित 


जिन सड़कों को चौड़ा किया जाना है, उसके दोनों तरफ दुकाने हैं. कुछ व्यापारी दशकों से तो कुछ व्यापारी पुस्तों से इसमें अपनी जीविका चला रहे हैं. अब सड़कों को चौड़ीकरण का प्रस्ताव आया तो लगभग 700 से अधिक दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं और इनकी जीविका खतरे में है. इसको लेकर प्रशासन और व्यापारियों में गहरे मतभेद उभर आए हैं. मतभेद की वजह यह है कि, प्रशासन चाहता है कि उसके द्वारा निर्धारित मुआवजे को लेकर व्यापारी दुकान खाली कर दें, जबकि सड़क चौड़ीकरण योजना से प्रभावित दुकानदार चाहते हैं कि सरकार पहले उन्हें स्थापित करें बाद में विस्थापित, इसके लिए या तो उन्हें समुचित मुआवजा दिया जाए या फिर सरकार अपनी तरफ से मार्केट बनाकर उन्हें दुकान उपलब्ध कराएं. यही नहीं व्यापारियों की मानें तो जो मुआवजा फिलहाल प्रशासन के लोग दे रहे हैं, वह पर्याप्त नहीं बल्कि बहुत ही कम है जिसमें वह कहीं रोजगार करने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में उनकी जीविका का ही नहीं खत्म हो जाएगी बल्कि परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो जाएगा.  


25 सितंबर को होनी है टेंडर प्रक्रिया


अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण के निमित्त दर्शन मार्ग और मुख्य मार्ग को चौड़ी करण किया जाना है. जिसका टेंडर प्रक्रिया भी 25 सितंबर को होना है, ऐसे में दुकानदारों को पूर्व में प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था, कि, दुकान के बदले दुकान भी जाएगी उनके रोजगार की व्यवस्था पहले की जाएगी, तब उजाड़ा जाएगा. लेकिन टेंडर प्रक्रिया हो जाने के कारण व्यापारियों में आक्रोश है और व्यापारियों ने आज बंद का आवाहन किया था अयोध्या की सभी प्रमुख मार्केट और प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


बंद रही अयोध्या की दुकानें


प्रशासन और व्यापारियों के बीच उपजे मतभेद का नतीजा है कि, गुरुवार को अयोध्या की लगभग सभी दुकानें बंद रहीं. अलग-अलग स्थानों से आए श्रद्धालु दुकान बंद होने के नाते प्रसाद तक के लिए भटकते रहे. वहीं, अयोध्या में दुकानें बंद होने और व्यापारियों के विरोध को देखते हुए तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. आलम यह है कि, गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर अयोध्या के ऊपर उड़ता देखा गया तो कहा गया कि खुद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी राम जन्मभूमि परिसर से अयोध्या के प्रमुख मार्ग का हवाई सर्वेक्षण कर दुकान बंद होने की सच्चाई का जायजा ले रहे हैं. हालांकि इस बारे में कोई भी प्रशासनिक व पुलिस का अफसर साफ तौर पर कुछ कहने को तैयार नहीं है.


वहीं, अयोध्या सीओ कहते हैं कि, अगर व्यक्तिगत रूप से कोई दुकान बंद कर आएगा तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. व्यापारियों से वार्ता हो रही है कई बार वार्ता हो चुकी है. दुकानदारों से दुकान खोलने की अपील की जा रही है. मंदिर मार्ग को जाने वाली लगभग सभी दुकानें बंद हैं. लेकिन मंदिरों के सारे क्रियाकलाप सुचारू रूप से चल रहे हैं.



ये भी पढ़ें.


संजय सिंह ने योगी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ के घोटाले का आरोप दोबारा लगाया