देहरादून: उत्तरकाशी में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने रविवार को पूरे जिले में कर्फ्यू घोषित किया गया था. कर्फ्यू के दौरान उत्तरकाशी में पुलिस के जवानों की कमी के चलते बेहद कम जगहों पर पुलिस की तैनात दिखी. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जिसे देखते हुए प्रशासन ने प्रभावी उपाय करने शुरू कर दिए हैं. 


डीएम ने दिए निर्देश
कोरोना की दूसरी लहर के प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिले के होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, टैक्सी, मैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहें हैं. जिले में ऐसी स्थिति ना आए इसलिए जरूरी है कि कोविड के नियमों का सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.
 
टीकाकरण के लिए जागरूक करें
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सभी एजेंसियां, व्यापार मंडल सामाजिक दायित्व को निभाते हुए विशेष एहतियात बरतें. साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन सुनिश्चित कराने की अपील की जाए. 45 वर्ष की उम्र के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए प्रशासन का सहयोग करें. 


कोविड के नियमों का हो पालन 
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने टैक्सी, मैक्सी और सार्वजनिक बसों में 50 प्रतिशत यात्रियों को ही बैठाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कोविड के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा. मेडिकल की दुकानों से बुखार आदि की दवाई लेने वालों की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम और स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश दिए.


मास्क ना पहनने पर होगी कार्रवाई 
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में  रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है जिसमें किसी भी व्यक्ति की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है. मास्क नहीं पहनने पर पहली बार 500 का चालान और दोबारा पकड़े जाने पर 1000 हजार का चालान पुलिस की तरफ से किया जा रहा है.  


ये भी पढ़ें:


UP Coronavirus Update: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 30596 नए केस, 129 मरीजों की हुई मौत