रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बदमाशों पर कानून का कोई खौफ नहीं दिख रहा है. शहर में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की हैं. जिसमें मुनव्वर राना का बेटा तबरेज राना बाल-बाल बच गए. तबरेज राना पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने जा रहे थे.
तबरेज राना पर हुए गोलीकांड की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को हुई सभी के हाथ पांव फूल गए और तत्काल शहर कोतवाल अतुल सिंह, सीओ सिटी महिपाल पाठक और अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर पूछताछ की और बदमाशों की खोजबीन में जुट गए. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला पेट्रोल पंप के पास का है.
दरअसल, मशहूर शायर मुनव्वर राना का बेटा तबरेज राना बीते 2 दिनों से रायबरेली अपने मूल निवास पर आया हुआ था. सोमवार को वह रायबरेली निवास से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया और त्रिपुला पेट्रोल पंप के पास अपनी कार में ईंधन भराने के लिए जैसे ही मुड़ा ठीक उसी समय बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने तबरेज राना की कार पर फायरिंग शुरू कर दी.
ताबड़तोड़ फायरिंग में बाल-बाल बची जान
ताबड़तोड़ दो फायर तबरेज राना की कार पर हुए, जिसमें दोनों गोलियां फंस गई और तबरेज राना बाल-बाल बच गए. जैसे ही फायरिंग की सूचना पुलिस महकमे को हुई तत्काल मौके पर शहर कोतवाल अतुल सिंह, सीओ सिटी महिपाल पाठक और अपर पुलिस अधीक्षक विश्व विश्वास पहुंच गए. जिसके बाद तबरेज और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. तबरेज पर फायरिंग की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली सबसे पहले उनकी बहन सुमैया राना अपने समर्थकों के साथ त्रिपुला स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की बात कहने लगी.
वहीं ठीक बीस मिनट बाद तबरेज के पिता मशहूर शायर मुनव्वर राना भी मौके पर पहुंचे और अपने ही परिवारी जन पर हत्या की आशंका जताई. उन्होंने बताया की जमीनी विवाद को लेकर उनके ही परिवार के लोग रंजिश रखते थे और उन्हीं लोगों ने हमला कराया होगा. फिलहाल पुलिस पूरी तरह जांच में जुटी हुई है और जल्द से जल्द खुलासे का भरोसा भी दे रही है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
जिस तरह खुलेआम बेखौफ बदमाशों ने पूरे भीड़भाड़ वाले इलाके में फायरिंग जैसी घटना को अंजाम दिया, वह निश्चित तौर पर पुलिस प्रशासन की सक्रियता को चुनौती देने का काम कर रहे हैं. भीड़भाड़ वाले इलाके में खुलेआम फायरिंग करना कहीं न कहीं पुलिस के लिए भी शर्मनाक बात साबित हो रही है.
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने एसओजी टीम सहित कई टीमें जांच के लिए लगा दी हैं. अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला के पास पेट्रोल पंप पर मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर गोलीबारी की शिकायत मिली है. शिकायत पर हम लोग यहां पहुंचे और फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई. जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः
CM ममता ने राज्यपाल पर लगाया भ्रष्ट होने का आरोप, जगदीप धनखड़ बोले- किसी चार्जशीट में मेरा नाम नहीं
ट्विटर ने फिर की भारत के नक़्शे के साथ छेड़-छाड़, सरकार ने लिया एबीपी न्यूज़ की ख़बर का संज्ञान