(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP: पीएनबी अधिकारी के सुसाइड पर सियासत, लखनऊ में पीड़ित परिवार से मिलने जा सकती हैं प्रियंका गांधी
Shraddha Gupta Suicide Case: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ में बैंक अधिकारी श्रद्धा गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर सकती है. पीएनबी की ब्रांच अधिकारी श्रद्धा ने खुदकुशी कर ली थी.
अयोध्या (Ayodhya) में पीएनबी की महिला अधिकारी श्रद्धा गुप्ता (Shraddha Gupta) की आत्महत्या को लेकर अब यूपी में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लखनऊ (Lucknow) जा सकती हैं. प्रियंका लखनऊ में श्रद्धा गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर सकती हैं. बता दें कि श्रद्धा गुप्ता का परिवार लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में रहता है. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव मामले की उच्च स्तरीय मामले की जांच कर चुके हैं.
अखिलेश यादव ने आज सुबह ट्वीट कर कहा था कि अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की महिला कर्मचारी की आत्महत्या मामले में मिले सुसाइड नोट में जिस प्रकार पुलिस के लोगों पर सीधा आरोप है वो यूपी में बदहाल क़ानून-व्यवस्था का कड़वा सच है. इसमें सीधे एक आईपीएस अफ़सर तक का नाम आना बेहद गंभीर मुद्दा है. इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए.
अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की महिला कर्मचारी की आत्महत्या मामले में मिले सुसाइड नोट में जिस प्रकार पुलिस के लोगों पर सीधा आरोप है वो उप्र में बदहाल क़ानून-व्यवस्था का कड़वा सच है। इसमें सीधे एक आईपीएस अफ़सर तक का नाम आना बेहद गंभीर मुद्दा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 30, 2021
इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जाँच हो।
आईपीएस समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज
गौरतलब है कि पीएनबी की महिला अधिकारी श्रद्धा गुप्ता ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सुसाइड नोट में उन्होंने आईपीएस, पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. श्रद्धा गुप्ता ने सुसाइड नोट लिखा विवेक गुप्ता नाम के शख्स के साथ उसकी शादी तय हुई थी, लेकिन उसके चरित्र पर आरोप लगाकर उसने शादी से इनकार कर दिया था. इसके अलावा श्रद्धा ने आईपीएस आशीष तिवारी और पुलिस अधिकारी अनिल रावत को भी अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: