इस बड़ी फिल्म में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करने जा रही हैं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर इन दिनों बेक-टू-बेक अपनी आने वाली फिल्मों में बिजी हैं। हाल ही में श्रद्धा ने टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 3' की शूटिंग स्टार्ट की है, इसके अलावा वो वरुण धवन के साथ 'स्ट्रीट डांसर 3D' की तैयारियों में भी जुटी हुई हैं।
![इस बड़ी फिल्म में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करने जा रही हैं श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor Replaces Deepika Padukone in Luv Ranjan Next Film with Ranbir Kapoor इस बड़ी फिल्म में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करने जा रही हैं श्रद्धा कपूर](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/21152412/deepika-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड गलियारों में पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि, डायरेक्टर लव रंजन की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर कपूर की जोड़ी दर्शकों को एक बार फिर देखने को मिलेगी। लेकिन फैंस का दिल तब टूट गया जब, दीपिका ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। दीपिका के मना करने के बाद डायरेक्टर लव रंजन रणबीर के अपोजिट लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे, लेकिन खबरों की माने तो लव रंजन की तलाश अब खत्म हो चुकी है। जी हा इस फिल्म में अब दीपिका की जगह बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि, लव रंजन की आने वाली फिल्म में लीड रोल के लिए रणबीर कपूर का नाम पहले ही कन्फर्म हो चुका था। फिल्म के मेकर्स इस फिल्म में रणबीर और दीपिका की जोड़ी को एक साथ लाना चाहते थे। लेकिन फिल्म शुरू होती उससे पहले ही, दीपिका ने इस फिल्म से किनारा कर लिया। आपको बता दे कि लव रंजन पर metoo movement के दौरान यौन शोषण का आरोप लग चुका है। हालांकि डायरेक्टर ने इन आरोपों को झूठा बताया था। लेकिन दीपिका ने अपने एक बयान में कहा था कि, वो किसी भी यौन शोषण के आरोपी के साथ काम नहीं करेंगी। इसी के चलते दीपिका ने लव रंजन की फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
अब खबरों की माने तो लव रंजन फिल्म में श्रद्धा कपूर को कास्ट करने की सोच रहे हैं। इसके लिए मेकर्स श्रद्धा से बात भी कर चुके हैं। अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा जब दर्शकों को रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। श्रद्धा भी इन दोनों सितारों के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड है। हालांकि अभी इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है।
वैसे भी 'साहो' और 'छिछोरे' की सफलता के बाद बॉलीवुड में श्रद्धा की डिमांड बड़ गई है। इसी के साथ अब देखने वाली बात होगी कि दर्शक श्रद्धा और रणबीर की इस फ्रेस जोड़ी को कितना पसंद करती है।
यह भी पढ़ेंः
साधना और मनोज कुमार की इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक में नजर आएंगी ऐश्वर्या राय अब बच्चों के लिए आ रही है 'फुकरे' की एनीमेटेड सीरीज, इस दिन होने जा रहा है प्रीमियरट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)